दिल्ली: गुजरात (Gujarat) में ऑटो चालकों के नाम पर हो रही सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहां से एक ऑटो चालक के घर से खाना खाकर लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)ने गरुवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं सुना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भी एक ऑटोवाले के यहां खाना खाने जा रहे हैं. काश आपने 27 सालों में जनता की आवाज सुनी होती.


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा है


अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, ''मैंने सुना है आज गुजरात के CM भी किसी ऑटो वाले के यहाँ खाना खाने जा रहे हैं. काश आपने 27 सालों में जनता की आवाज़ सुनी होती.'' केजरीवाल ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी का एक ट्वीट शेयर करते हुए यह बात लिखी है. तिवार ने अपने ट्वीट में एक वीडियो लगाया है, इसमें वो एक ऑटो में ड्राइवर वाली सीट पर बैठे हुए और ऑटो चालकों के साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं. 


मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''आज सूरत प्रवास पर गुजरात के ऑटो चालक भाइयों का निमंत्रण मिला तो उनके auto stand पर उनके साथ चाय पी. मोदी जी व भाजपा के प्रति उनका सराहना भाव निश्चित करता है कि लोग आएँगे जाएँगे पर भाजपा को तिल मात्र भी नहीं हिला पायेंगे.''


अहमदाबाद में किया था ऑटो चालक के घर भोजन


अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात अहमदाबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक का निमंत्रण पर उसके घर जाकर रात का भोजन किया था. ऑटो चालक के घर जाने को लेकर उनकी शहर के एक पांच सितारा होटल के बाहर गुजरात पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई थी. दरअसल केजरीवाल पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. बाद में किसी तरह केजरीवाल अपनी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो रिक्शा से उसके घर गए और खाना खाया.  केजरीवाल इसी होटल में ठहरे हुए हैं.


ये भी पढें