दिल्ली (Delhi) एक स्कूल से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां पश्चिम दिल्ली (West Delhi) के एक स्कूल में जब सुरक्षा गॉर्ड ने छात्र को लेट से आने के लिए टोका तो उसने लोह के रॉड से उसकी पिटाई कर दी. गॉर्ड को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस मामले में पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि गॉर्ड को आई चोट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस आरोपी छात्र की काउंसलिंग करा रही है.


कहां और कब हुई यह घटना


इस मामले का आरोपी छात्र कक्षा 10 में पढ़ता है. यह घटना बुधवार को पश्चिम दिल्ली के तिलकनगर की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सुबह सवा आठ बजे इस घटना की सूचना मिली.उन्हें बताया गया कि 32 साल के गॉर्ड पर किसी ने हमला कर दिया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.


पुलिस का क्या कहना है


पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि जांच में पता चला कि दो दिन पहले गार्ड विजय कुमार ने लेट से स्कूल आने को लेकर 16 साल के एक छात्र के साथ बहस हुई थी. विजय किराड़ी के प्रेम नगर का निवासी है. डीसीपी ने बताया कि बुधवार को लोहे के एक छोटे रॉड से छात्र ने गॉर्ड की पिटाई कर दी. इसमें उसे हल्की चोटें आईं. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि गॉर्ड को आई चोट के आधार पर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Delhi university: सेमेस्टर क्लासेस शुरू होने से पहले डीयू प्रशासन ने छात्राओं को सुनाया फरमान, कहा- जल्द खाली करें हॉस्टल


Delhi News: उमस ने दिल्ली में बढ़ाई बिजली की खपत, जानिए आज-कल कितने मेगावट की है डिमांड