Delhi Crime News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पति-पत्नी के बीच की घरेलू कलह दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात में बदल गई. इस घटना में पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में संबंध अच्छे नहीं थे और वे अक्सर एक दूसरे से लड़ाई करते रहते थे. इसकी एक वजह थी कि पति पत्नी पर शक करता था. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और यह हिंसक लड़ाई-झगड़े में बदल गया. इस दौरान शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें पत्नी को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.


चाकू से काटी खुद की नस
इस दौरान बीच बचाव करने आए बेटे को भी चाकू लग गई जिससे वह घायल हो गया. वह पिता के हमले से मां को बचाने के लिए गया था. इसके बाद शख्स ने उसी चाकू से खुद की नस काट ली जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पति का नाम नीरज था और उसकी उम्र 42 साल थी जबकि पत्नी का नाम ज्योति था और उसकी उम्र 37 साल थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.


Delhi Traffic Police Advisory : दिल्ली में इंडिया गेट सर्किल सी-हैक्सागॉन आज रहेगा बंद. घर से निकलने से पहले इस खबर को पढ़ लें 


पीटता था जानवरों की तरह 
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों को घटना का पता तब चला जब लड़ाई-झगड़ा देखकर छोटा बेटा नीचे आकर शोर मचाने लगा. इसके बाद पड़ोसी वहां इकट्ठे हो गए. पुलिस पहुंची तो शख्स ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. चाकू से कई वार की वजह से उसने अपने शरीर पर कई घाव कर लिए थे. घायल अवस्था में दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया जहां थोड़ी देर इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. बेटे का इलाज चल रहा है. पड़ोसियों का कहना है कि वे हमेशा एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते रहते थे. पति अपनी पत्नी को हमेशा पीटता रहता था. 


Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कल, दोपहर 3 बजे से बंद रहेंगे दिल्ली HC और पटियाला हाउस कोर्ट