Delimitation in Jammu & Kashmir: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन (Delimitation) करते समय जनसंख्या का विषय अहम था लेकिन वो एकमात्र मानदंड नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश को 'एक इकाई' के तौर पर देखा जाना चाहिए जिसकी पूरी जनसंख्या को 90 विधानसभा सीटों में प्रतिनिधित्व दिया जाना है. चंद्रा जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में विधानसभा सीटों से संबंधित परिसीमन आयोग के पदेन सदस्य थे. आयोग ने पिछले दिनों अपना अंतिम आदेश सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि पहले के परिसीमन के साथ 'कई सारी समस्याएं' थी और उन्हें अब ठीक कर लिया गया है. चंद्रा कुछ तबकों की इस आलोचना के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि जनसंख्या अनुपात को देखते हुए, कश्मीर क्षेत्र को जम्मू की तुलना में कम सीट मिली हैं.


जनसंख्या सिर्फ एक मानदंड है
चंद्रा ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि, ''जनसंख्या परिसीमन के मानदंडों में से सिर्फ एक मानदंड है. परिसीमन कानून तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून के प्रावधानों के अनुसार जनसंख्या के अलावा चार अन्य मानदंड हैं...इनमें कहा गया है कि भौतिक स्थितियों, संचार सुविधाओं, सार्वजनिक सुविधाओं तथा उस क्षेत्र की प्रशासनिक इकाइयों पर भी विचार करना होगा. इसलिए ये चार अन्य मानदंड हैं जिनपर गौर किया जाना है. यह (जनसंख्या) महत्वपूर्ण मानदंडों में से एक है लेकिन एकमात्र मानदंड नहीं है. इसे लोगों के ध्यान में रखना चाहिए.''


एक पूरी इकाई के तौर पर देखना होगा
चंद्रा शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त पद से अवकाश ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक इकाई के तौर पर देखा जाना चाहिए, ''इसे अलग-अलग हिस्सों में (देखा) नहीं जा सकता है. ये एक एकल केंद्र शासित प्रदेश है. पूरी आबादी को 90 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व देना होगा. (कश्मीर) घाटी को कम प्रतिनिधित्व दिया गया है या जम्मू (डिवीजन) को कम दिया गया है... ये 20 जिलों और 207 तहसीलों को मिलाकर एक पूरी इकाई है, हमें इसे एक पूरी इकाई के तौर पर देखना होगा.''


जम्मू क्षेत्र से 43 और कश्मीर से 47 सीट होंगी
जम्मू-कश्मीर संबंधी परिसीमन आयोग का गठन मार्च 2020 में हुआ था और उसने पांच मई को अपनी अंतिम रिपोर्ट को अधिसूचित किया. इसमें जम्मू क्षेत्र को 6 अतिरिक्त विधानसभा सीट और कश्मीर घाटी को एक अतिरिक्त सीट दी गई है. 90 सदस्यीय विधानसभा में अब जम्मू क्षेत्र से 43 और कश्मीर से 47 सीट होंगी.


पहले के परिसीमन में समस्याएं थी
चंद्रा ने कहा कि पहले के परिसीमन में 'कई समस्याएं' थीं जिन्हें अब ठीक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि, ''जब पहले का परिसीमन हुआ था तब केवल 12 जिले थे, अब 20 जिले हैं. कई निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक जिलों में फैले हुए थे. कई गांव दो या तीन निर्वाचन क्षेत्रों में फैले हुए थे, इसलिए इन चीजों को सुधारना होगा.''


ये भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir के एलजी मनोज सिन्हा ने Rahul Bhat के रिश्तेदारों से की मुलाकात, कार्रवाई का दिया आश्वासन 


Jammu Kashmir News: कश्मीरी युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने के आंकड़े में बड़ी गिरावट, आई है ये खबर