Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha Meets Rahul Bhat Family: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने कश्मीरी पंडित दिवंगत राहुल भट (Rahul Bhat) के रिश्तेदारों से मुलाकात की है. आतंकवादियों ने गुरुवार को राहुल भट की हत्या कर दी थी. राजस्व विभाग में क्लर्क भट (35) की गुरुवार को 2 आतंकियों ने उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी. एलजी ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है और कहा है कि आतंकवादी (Terrorist) और उनके समर्थक इस जघन्य कृत्य की कीमत चुकाएंगे.
सरकार राहुल के परिवार के साथ खड़ी हैएलजी जम्मू और कश्मीर के कार्यालय ने कहा कि, "राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को न्याय का आश्वासन दिया. दुख की इस घड़ी में सरकार राहुल के परिवार के साथ खड़ी है. आतंकवादियों और उनके समर्थकों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी." इस बीच पंडित समुदाय के सदस्यों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के शेखपोरा में हत्या का विरोध किया. समुदाय ने मांग की है कि एलजी उनसे मिलें और उनकी चिंताओं को सुनें.
पुलिस ने किया लाठीचार्जबता दें कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या किए जाने की घटना को लेकर विरोध जताते हुए श्रीनगर हवाई अड्डे (Srinagar Airport) की ओर बढ़ रहे कश्मीरी पंडितों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी पहले मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के शेखपोरा इलाके में एकत्र हुए और इसके बाद उन्होंने हवाई अड्डे की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों से वहां से जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ने की जिद्द की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज (lath Charge) किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
ये भी पढ़ें: