Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राज कुमार आनंद रविवार (पांच मई) को बसपा में शामिल हो गए. बसपा में शामिल होने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वह नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आनंद ने पिछले महीने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी थी.


उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है. मैं, बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आनंद ने बसपा में शामिल होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं." 


लगाए थे ये आरोप


नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पहले ही निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. आनंद के पास आप सरकार में सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न विभाग थे. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कैबिनेट और आप से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी के शीर्ष नेताओं में कोई दलित नहीं था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आप के दलित विधायकों, मंत्रियों और पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिया गया. 


दिल्ली में 25 मई को होगा मतदान


राज कुमार आनंद के मुताबिक, "वह सोमवार को नई दिल्ली संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे." छठे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार आखिरी दिन है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के तहत 25 मई  2024 को वोट डाले जाएंगे. 


नहीं बदली दिल्ली की राजनीति 


राज कुमार आनंद के अनुसार , ''1985 से लेकर 1988-90 तक बहन मायावती जी और मान्यवर काशीराम जी मेरी दुकान पर कभी-कभी बैठा करते थे. उस समय जब हमारी ग्रोइंग एज थी, तब वो मुझे सिखाया करते थे. आज उनकी दोनों की बातें याद आती है. इस बीच साल 2013 में जब अरविंद केजरीवाल जी राजनीति में आए तो उन्होंने कहा कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. इस बात पर भरोसा करते हुए मैं, अपने कई साथियों के साथ उनकी मुहिम से जुड़ गया. उससे पहले हम बहन जी के साथ ही जुड़े हुए थे. 


Delhi Weather: पांच मई रहा साल का सबसे गर्म दिन, पारा 41 डिग्री के पार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम