Delhi Weather: पांच मई रहा साल का सबसे गर्म दिन, पारा 41 डिग्री के पार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है।
दिल्ली में पांच मई को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम था.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार यह राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था.
इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. नौ मई को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 19 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.