Delhi News: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा समन दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कुछ ही देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ट्विटर के जरिए कुछ सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज 12 बजे भ्रष्ट CM केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस है. क्या कोई केजरीवाल से ये सवाल पूछेगा?'


1. विजय नायर से केजरीवाल का क्या रिश्ता है ?


2. क्या हवाला के पैसे लेने के लिए फ़ेसटाइम पर केजरीवाल ने विडियो कॉल की ? 


3. क्या शराब नीति को बदलने से पहले विजय नायर ने शराब माफिया और केजरीवाल की मीटिंग करवाई ?


4. केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये को एक किलो घी कहकर रिश्वत क्यों ली ?


5. हवाला का पैसा आम आदमी पार्टी के चुनाव में इस्तेमाल हुआ , केजरीवाल ने क्यों काला धन लिया? 


6. क्या केजरीवाल के जेल जाने के बाद लालू यादव की तरह सुनीता केजरीवाल को CM बनाने की तैयारी है ?



सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना


आपको बता दें कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली की आप सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले बीजेपी नेता ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले को लेकर निशाना साधा था. कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. शराब मालमे में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ होगी. 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुलाया है. साथ ही शराब घोटाले के आरोपियों ने कबूल किया है कि केजरीवाल से फेसटाइम पर बात करने के बाद पैसे दिए थे.


संजय सिंह को क्यों आगे किया गया?


इससे पहले भी कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे थे, जो इस तरह हैं. कपिल मिश्रा ने पूछा कि रोज मीडिया के सामने आने वाले केजरीवाल आज कहां छिप गए? संजय सिंह को क्यों आगे किया? आगे उन्होंने कहा कि संजय सिंह में शराब घोटालें पर सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया? सिसोदिया और सत्येंद्र हैं पर कोर्ट की टिप्पणी पर AAP चुप क्यों? केजरीवाल एक करोड़ रुपए को एक किलो घी कहकर क्यों मंगाते थे? इसके सात ही बीजेपी नेता ने पूछा कि क्या केजरीवाल ने शराब के दलालों के साथ विडियो कॉल की थी?


यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल को CBI के समन पर संजय सिंह बोले- 'ये जेल में डालने की साजिश'