Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्ली लिकर स्कैम (Delhi Liquor Case) मामले में प्रदेश के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM arvind Kejriwal) को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाने पर मंत्री आतिशी (Atishi) ने आज पलटवार किया है. उन्होंने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि आखिर दिल्ली के सीएम को क्यों बुलाया गया है? सीएम के घर ऐसा क्या मिला जो उन्हें CBI ने बुलाया है? सीबीआई AAP पर एक भी रूपये का घोटाला अब तक साबित नहीं कर पाई है. आप के खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का आरोप अभी तक साबित नहीं हो पाया है. 


आतिशी ने कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल इसलिए बुलाया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी या पीएम नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल को डराना चाहते है. उन्हें रोकने की कोशिश करना चाहते है. ये इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही एक आवाज ऐसी हैं, जो मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे है. सीएम केजरीवाल को ये लोग ना तो डरा सकते हैं और ना ही रोक पाएंगे. 



सीएम केजरीवाल को चुप कराना चाहती है ​केंद्र


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश की जनता आज परेशान है. आम आदमी मंहगाई की मार झेलने के लिए मजबूर है. देश की जनता गरीब होती जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी जी के दोस्त अमीर होते जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल जी की गलती यही है कि वो इन्हीं मसलों पर सवाल उठा रहे है. वह, पीएम मोदी जी के दोस्तों को लेकर खुलासा कर रहे है. यही वजह है कि मोदी जी अरविंद केजरीवाल को इस तरह चुप करवाना चाहते है. ये सब इसीलिए किया जा रहा है कि AAP मोदी सरकार के भ्रष्टाचार  के खिलाफ आवाज न उठा सके. लेकिन आप डरने वाली पार्टी नहीं है. हम लगातार आवाज उठाते रहेंगे. 


सीएम देंगे सीबीआई के सवालों का जवाब


आतिशी ने ये भी कहा कि 16 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल CBI के सवालों का जवाब देने जाएंगे. वह जो भी जांच होगी उसमें पूरा सहयोग करेंगे. AAP इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से हर माध्यम से लोगों के बीच उठाएगी.


यह भी पढ़ें: Prince Tewatia Murder: तिहाड़ जेल नंबर 3 में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया प्रिंस? जानें पहली बार कब आया चर्चा में