दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में गुरुवार (16 मई) को आग लग गई है. पार्टी का ये दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर स्थित है. हालांकि, इस घटना में किसी संपत्ति या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान या चोट नहीं पहुंचा. दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल ने बताया कि पार्टी दफ्तर में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की एक मामूली घटना हुई. आग बहुत ज्यादा नहीं थी. ये घटना गुरुवार को 4 बजकर 15 मिनट पर हुई.


पार्टी ने बताया कि 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. साढ़े चार बजे तक आग को बुझाने का काम पूरा हो गया. इस घटना की वजह से ऑफिस परिसर में बिजली चली गई और कुछ ही देर में इसे ठीक भी कर दिया गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की एक गाड़ी मौके पर पहुंची.