Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार (16 मई) को उनके आवास पर पहुंची. इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्वाति मालीवाल से ये जानने आई है कि क्या उनके साथ अगर कोई मारपीट हुई है तो उन्होंने कोई शिकायत क्यों नहीं दी? क्या उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है? अगर स्वाति मालीवाल पुलिस के सामने कोई बयान दे देती हैं तो उसको ही FIR में तब्दील कर दिया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मालीवाल सोमवार (13 मई) को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी की. उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी. हालांकि वो तब घर पर मौजूद नहीं थीं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने इसी सिलसिले में बुधवार को मालीवाल से मुलाकात की थी. मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं.
संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. इस मामले का सीएम अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान लिया है.
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैकड़ों महिलाओं के साथ...'