Punjab Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा.  सीएम केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को पता चला कि बीजेपी ने पंजाब में हमारे विधायकों 25-25 करोड़ रुपये देकर खरीदने की कोशिश की. हमारे 10 विधायकों से पंजाब में संपर्क किया गया जो आज बुधवार को इन्हें बेनकाब करेंगे. आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि वह विधायकों को खरीद रहे हैं और सरकारें तोड़ रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.


सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर राज्य में विधायकों को खरीदने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है. वह विधायकों को पैसे से या केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रही है. आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी जनता के पैसे से विधायकों को खरीद रही है जिससे देश की महंगाई बढ़ रही है. वहीं गोवा में कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर केजरीवाल ने कहा कि वह अपने विधायकों के रोकने में विफल रही. केजरीवाल ने कहा कि जो पार्टी विधायकों को खरीद रही है और गलत कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है, लेकिन कांग्रेस भी दोषी है. केवल कांग्रेस के विधायक ही क्यों शिकार बनते हैं? वे हमारे विधायकों को उनके प्रयासों के बावजूद क्यों नहीं खरीद सकते?


आप मुखिया ने कहा कि उन्होंने पहले दिल्ली और अब पंजाब में हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की लेकिन हमने उन्हें बेनकाब कर दिया. बता दें मंगलवार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाया. चीमा ने कहा कि बीजेपी के लोग आप के विधायकों को 25-25 करोड़ और पंजाब में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्री पद देने का भी ऑफर दे रहे हैं. इसके साथ ही अगर कोई 10 विधायक  अपने साथ लाएगा तो उसे 50-70 करोड़ का भी ऑफर दिया जा रहा है. 


Punjab Politics: AAP का आरोप- 'अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस चला रही है BJP, विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर'


Delhi News: गर्लफ्रेंड से बात करने पर युवक ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार