Ambedkar University Delhi UG Admissions 2022 Registration Link Opens: डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली (Ambedkar University Delhi) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (Ambedkar University Delhi UG Admissions 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली के यूजी कोर्सेस में अप्लाई (Ambedkar University Delhi UG Admission Registration) करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – aud.ac.in


इस डिटेल की पड़ेगी जरूरत 
ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर केवल सीयूईटी 2022 के एप्लीकेशन नंबर से ही अप्लाई कर सकते हैं. ये आवेदन अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए हैं. सीयूईटी स्कोर 2022 के आधार पर यूनिवर्सिटी, कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुला सकती है.


अभी तक हुए इतने आवेदन –
यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए 12 सितंबर को लाइव हुआ था. तब से अभी तक करीब 800 के कैंडिडेट्स अफ्लाई कर चुके हैं. ये जानकारी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में दी गई.


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां ‘Online Application Form’ पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • यहां आकर New Registration पर क्लिक करें.

  • इस स्टेज पर अपना सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर एंटर करें.

  • अब डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें.

  • क्लिक करें रजिस्टर पर.

  • ऐसा करने पर कैंडिडेट्स को एक ईमेल मिलेगा जिसमें वैरीफिकेशन कोड होगा जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन वैरीफाई होगा. कैंडिडेट्स के पास noreply@samarth.edu.in नाम की मेल आएगी.

  • अब ईमेल पर जो ओटीपी रिसीव हो उससे अपना एकाउंट वैरीफाई करें.

  • अप कैप्चा कोड एंटर करें.

  • अब ‘Submit OTP’ पर क्लिक करें.

  • वैरीफिकेशन के सफल होने के बाद लॉगिन करके एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


St. Stephens College Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिया झटका, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन


DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI