Delhi Crime: उत्तरी दिल्ली के मलका गंज सब्जी मंडी इलाके में आपसी कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या (Murder) कर दी. उत्तरी जिले की पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस (Delhi Police) को रविवार रात 10:19 पर एचआरएच अस्पताल से सूचना मिली कि मलकागंज, सब्जी मंडी इलाके से 2 युवकों को अस्पताल लाया गया है जो बुरी तरीके से घायल हैं.


आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि 2 घायल युवकों में से एक 19 वर्षीय प्रिंस नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उसके भाई का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया है कि रविवार रात आरोपी सिद्धार्थ ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें 19 वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई. वहीं मृतक का भाई 21 वर्षीय मिहिर जो गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को भी गिरफ्तार कर लिया है.


Delhi Politics: आप ने कहा- गोवा में सफल हो गया है ऑपरेशन लोटस, पूछा- बीजेपी बताए कांग्रेस विधायकों को कितने पैसे दिए


गर्लफ्रेंड को लेकर था विवाद
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक प्रिंस और आरोपी सिद्धार्थ दोनों पड़ोसी और दोस्त थे लेकिन पिछले कई दिनों से दोनों के बीच मतभेद चल रहा था. पिछले दिनों गणेश चतुर्थी विसर्जन के दौरान भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी की गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद 11 सितंबर रात करीब 8:45 पर आरोपी सिद्धार्थ, मृतक प्रिंस और उसके भाई के पास आया और फिर दोनों के बीच लड़ाई हुई और फिर आरोपी सिद्धार्थ ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया.


सीसीटीवी में साफ दिखा
पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को बताया कि, आरोपी सिद्धार्थ ने दोनों पर चाकू से हमला किया है जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मृतक और उसका भाई मलका गंज के रहने वाले हैं और आरोपी सिद्धार्थ भी वहीं रहता था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि आरोपी दोनों भाइयों से बहस करता हुआ और उन पर चाकू से हमला करता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सिद्धार्थ चाकू से हमला करने के बाद वहां से फरार हो जाता है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान करते हुए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी ने क्या बताया 
पुलिस पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ ने बताया है कि, गणेश विसर्जन के दौरान दोनों भाइयों से हुई बहस का बदला लेने के लिए उसने उनपर चाकू से हमला किया. आरोपी का कहना है कि प्रिंस उसकी महिला दोस्त से बात करता था जिसका वह विरोध करता था और इसी बात को लेकर बहस हुई थी. वारदात वाले दिन भी वह इसी को लेकर बात करने आया था लेकिन तभी बहस हो गई और उसके बाद उसने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.


Delhi News: रामलीला के मंच पर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे मोदी कैबिनेट के ये मंत्री, मुख्य किरदारों में आएंगे नजर