Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely ) केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्रीय बजट (Budget) पर निराशा जताते हुए कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दों में बजट में कुछ भी नहीं है. युवाओं को रोजगार और महंगाई नियंत्रण जैसे विषयों पर अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में एक शब्द भी नहीं कहा गया है. यह बीजेपी के भविष्य का अंतिम बजट है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के अच्छे दिन किसके लिए आये हैं. यह पूरा देश जानता है.


अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अंतरिम बजट में नौकरी पेशा, छोटे-बड़े कारोबारियों, उद्योग चलाने वाले, महिला, किसानों व गरीबों किसी को भी किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट में भी जनता को राहत नहीं देने के बाद भाजपा की मंशा साफ नजर आती है कि उन्हें जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है. 10 वर्षों के कुशासन में मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है.


आवंटित बजट भी खर्च नहीं कर पाई बीजेपी सरकार


अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के पूरे कार्यकाल में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण पर वित्त मंत्रालय द्वारा आवंटित बजट से कम राशि खर्च करना असंतोषजनक है. अपने दोंनो कार्यकालों में भाजपा की सरकार ने सिर्फ चिन्हित पूंजीपतियों के हितों को साधकर योजनाएं बनाई है, फिर चाहे मुनाफा कमाने वाली सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों को बेचना ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, मजदूरों, वंचितों, निम्न और मध्यम वर्ग के हितों के लिए कुछ नहीं किया. 


 बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया था. दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी बजट की तीखी आलोचना की है. 


दिल्ली में मस्जिद-मदरसे पर चला बुलडोजर, इमाम बोले- 'सामान पैक करने के लिए बस 10 मिनट दिया'