Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को उनके निर्वाण दिवस पर याद किया. उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि उनका जीवन सेवा और संघर्ष से भरपूर था. सभी को उनके जीवन के इस पहलू से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया था. हमारी सरकार भी इस वजह से ही शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर देती है. 


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के तौर पर हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं. हमारी सरकार की पहले दिन से यह कोशिश रही है कि शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य की नींव रखें. आम आदमी पार्टी की सकरार का दिल्ली एजुकेशन मॉडल भी उन्हीं की सोच से मिली प्रेरणा पर आधारित है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर हमारी सरकार ज्यादा से ज्यादा अमल करने की कोशिश करेगी. ताकि नई पीढ़ी के बच्चे बेहतर से बेहतर शिक्षा हासिल कर उनके सपनों के भारत ​का निर्माण कर सकें. सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जिनमे उनके समय में थे. 



संविधान के शिल्पकार थे बाबा साहे​ब


बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बाबा साहेब को भारत के संविधान के शिल्पकार, समाज सुधारक एवं महान शिक्षाविद् बताया. साथ ही भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन किया.


NDMC Science Fair: 'India को आत्मनिर्भर बनाने में वैज्ञानिक सोच पर अमल पहली प्राथमिकता' NDMC विज्ञान मेले में जितेंद्र सिंह बोले


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply