Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के व्यापार दिल्ली कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि केजरीवाल के शासन में जितनी आजादी डीलर्स को दी गई है उतनी आजादी पूरे देश में कहीं नहीं दी गई है. वहीं इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना समेत कई मुद्दों पर बात की.


दरअसल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से ये पूछा गया कि दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है तो इसके लिए फंड कहां से आएगा. वहीं इसके जवाब में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पानी मुफ्त करेंगे, तब भी यही सवाल पूछा गया था. लोग कह रहे थे अरविंद केजरीवाल दिल्ली को डुबो देंगे. फिर हमने कहा बिजली के बिल माफ करेंगे, 200 तक माफ, 400 पर हाफ, तब भी यही पूछा गया पैसा कहां से आएगा. जहां नीयत साफ है, वहां कोई न कोई रास्ता निकल ही जाता है."


'जो वादे किए वो पूरे किए'
इसके अलावा कैलाश गहलोत ने कहा, "जुमला दूसरी पार्टी का होता है, हमारा नारा है जो कहा, वो किया. आज तक जो भी वादे किए वो अच्छी तरह से निभाए हैं और निभाते रहेंगे. महिलाओं के मुफ्त ट्रैवल पर भी ऐसे ही सवाल हम पर उठ रहे थे, लेकिन इस साल भी 340 करोड़ रुपए हमने उसके लिए रखा."


सीएम केजरीवाल को ईडी के समन पर भी दिया जवाब
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन देने पर कैलाश गहलोत ने कहा, "सीएम केजरीवाल कह चुके हैं कि ये समन गैर कानूनी हैं. इस बार भी यही कहा है, लेकिन फिर भी ईडी तथ्यों को लेकर सवाल पूछना चाहती है तो वो वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपलब्ध रहेंगे. अगर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ईडी सवाल जवाब नहीं करना चाहती तो इसका मतलब साफ है कि उनका मकसद कुछ और है."


ये भी पढ़ें


दिल्ली में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा, इस बार कटा है टिकट