Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने बीजेपी ने टिकट के ऐलान पर पार्टी का धन्यवाद दिया. उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है और इस सीट से बीजेपी ने कलमजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि छोटी बहन बांसुरी स्वराज और उनके साथ कमलजीत सहरावत को बधाई. नारी शक्ति का जो बिल आया था, 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को मिलेगा. लेकिन लागू होने से पहले ही दिल्ली में पांच सीटों पर मिल गया. विपक्ष ने जिन चार सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है उसमें एक भी महिला नहीं है. दिल्ली की सातों सीटें हम जीतेंगे. पार्टी जैसा आदेश देगी, चाहे दिल्ली की गलियों या दिल्ली से बाहर जो उपयोग होगा, पार्टी को ठीक लगेगा तो जायेंगे. एक एक मतदाता कमल का बटन दबाए. इसके साथ ही विधानसभा के चुनाव भी जीतेंगे. 


लोकसभा का टिकट कटने पर क्या बोले प्रवेश वर्मा?


प्रवेश वर्मा ने कहा कि टिकट न मिलने की कोई वजह नहीं होती है. जिसको टिकट मिली है, वो पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं. अपनी दावेदारी पेश करने का का हर कार्यकर्ता को अधिकार है . ऐसा नहीं है कि इस सीट पर मेरा ही अधिकार है. एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री भी बन सकता है. हमारा एक ही लक्ष्य है, मोदी तीसरी बार पीएम बनें और उसके बाद दिल्ली विधानसभा में भी हमारी सरकार बने.


Lok Sabha Elections: मीनाक्षी लेखी का टिकट कटने के बाद बांसुरी स्वराज ने की मुलाकात, कहा- 'मुझे उनका...'


इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना


बीजेपी सांसद ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "दुखी हूं कि बार बार इंडी एलायंस की ओर से पीएम का अपमान होता है. कोई उनकी मां, कोई परिवार के बारे ने टिप्पणी करता है. लालू यादव ने दुनिया के लोकप्रिय पीएम के ऊपर टिप्पणी की है. सारा देश दुखी है. सभी पीएम को अपना परीवार मानते हैं. 2024 में जनता जवाब देगी. प्रधान सेवक किसी जाति धर्म का नहीं होता. बीजेपी ने कैंपेन स्टार्ट किया है कि हम सब मोदी का परिवार हैं, हर गली हर घर में जायेंगे. सभी को टी शर्ट, गाड़ियों पर, घर के बाहर स्टीकर चिपकाएंगे 'मोदी का परिवार' लिखा होगा. हम टी शर्ट पहने हैं 'हम हैं मोदी का परिवार."