Delhi News: बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenkashi Lekhi) की जगह बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को टिकट दिया है. बांसुरी स्वराज ने मीनाक्षी लेखी से सोमवार को मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ''मीनाक्षी दीदी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे आश्वस्त किया है कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिलेगा.'' बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें राजधानी दिल्ली की सात में से पांच सीट भी शामिल है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी चार सांसदों का टिकट काट दिया है जिनमें मीनाक्षी लेखी भी हैं.


बांसुरी ने मीनाक्षी लेखी की सीट उन्हें दिए जाने पर कहा, ''जिस दायित्व का आप पूरी निष्ठा के साथ पालन करते हैं और वह दायित्व किसी और को मिलता है तो उस नए व्यक्ति की उंगली पकड़कर आगे बढ़ाया जाता है ताकि वह भी उस दायित्व का पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा सके. आज मीनाक्षी दीदी ने आशीर्वाद भी दिया और ये आश्वासन भी दिया कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा.'' क्या चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कोई सुझाव भी दिया? इस सवाल पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि बिल्कुल दिया.






आप के आरोपों पर बांसुरी ने दिया यह जवाब
बांसुरी स्वराज पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. वह पेशे से सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. बांसुरी की उम्मीदवार घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. आप का आरोप है कि बीजेपी ने एक ऐसी नेत्री को टिकट दिया है जो कि बतौर वकील एक भगौड़े का केस कोर्ट में लड़ती रही हैं. इस पर बांसुरी का भी जवाब आया है जिसमें उन्होंने कहा, ''आप ने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसे अपनी पार्टी के सदस्य ही पसंद नहीं करते हैं. उन्हें हम पर आरोप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि जनता उन्हें चुनाव में उचित जवाब देगी.''


ये भी पढ़ें- Delhi Budget: दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, जानें कितना आएगा खर्च?