Surajpur Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाघ के हमले से दो युवकों की मौत हो गई है. बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल युवक ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज का दौरान दम तोड़ दिया है. इसके अलावा तीसरे युवक का सूरजपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि सोमवार की सुबह ओढगी ब्लॉक अंतर्गत कालामाजन गांव के जंगल में यह घटना हुई है. इलाके में बाघ की आमद से लोगों में दहशत फैली हुई है.


प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम से महज 3 किलोमीटर में बाघ के होने की आशंका


जिले के प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम से महज 3 किलोमीटर में बाघ के होने की आशंका जताई जा रही है. जहां 26 मार्च से कुदरगढ़ महोत्सव की शुरुआत हुई है. रामनवमी के मौके पर कुदरगढ़ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वर्तमान में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में ओढ़गी इलाके में बाघ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वन विभाग बाघ को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है. 


फॉरेस्ट अधिकारियों को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश


इस घटना के बाद कुदरगढ़ महोत्सव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसलिए कलेक्टर इफ्फत आरा खुद इस मामले पर नजर बनाई हुई है और फॉरेस्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है. दरअसल, सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कालामाजन निवासी समय लाल (32 वर्ष) पिता रूप साय, कैलाश सिंह (35 वर्ष) पिता बाल साय, राय सिंह (30 वर्ष) पिता रुज बिहारी सोमवार की सुबह करीब 6 बजे कालामाजन (कटहरपारा) जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनपर बाघ ने हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल समय लाल कि मौके पर मौत हो गई, जबकि दो कैलाश और राय सिंह जख्मी हो गए.


घटना के बाद घायल कैलाश सिंह और राय सिंह को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया. इनमें से ज्यादा गंभीर एक युवक को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं तीसरे युवक की सूरजपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि, बाघ हमले की घटना कुदरगढ़ देवी धाम के नजदीक हुई है, इसलिए कुदरगढ़ में भी दहशत की स्थिति बनी हुई है. 


सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा ने बताया कि फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची है बाघ को ट्रेस किया जा रहा है. कुदरगढ़ मेला स्थल से घटनास्थल पास है. वहां लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे है कि ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो. अगर बाघ को चोट आई होगी, तो मामला संवेदनशील हो सकता है, वो एग्रेसिव हो सकता है. इसलिए सीसीएफ वाइल्ड लाइफ को भी बुलाया गया है, उनकी टीम भी आ रही है.


स्कूलों में की गई छुट्टी 


इधर कालामाजन में बाघ के हमले के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) ओढ़गी ने इलाके के स्कूलों में छुट्टी के लिए आदेश जारी कर दिया है. ब्लॉक अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूल प्रमुखों को बच्चों को स्कूल आने आ मना करने के लिए कहा गया है. बीईओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत कालामांजन के कटहरपारा के पास बाघ के हमले से दो व्यक्ति गंभीर रूप से पायल हो गये हैं तथा एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है.


अतः सर्व संकुल प्राचार्य एवं जनशिक्षक विकास खण्ड ओड़गी स्वविवेक अनुसार बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र के संस्थाओं के बच्चों को संस्था आने से मना करें. वन विभाग द्वारा रेस्क्यू जारी है. खतरा समाधान की सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त निर्देश स्वमेव समाप्त माना जाये.


इसे भी पढ़ें:


ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार? एक-दूसरे पर हमलावर कांग्रेस और बीजेपी