छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. एबीपी के सर्वे में यह सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी कर सकती है. जब बात छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की है तो कई सवाल सामने आते हैं जैसे क्या कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के काम पर वोट मांगेंगी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का क्या रोल रहेगा? क्या कांग्रेस पार्टी के भीतर आंतरिक झगड़ा भारी पड़ेगा. 


abp न्यूज़ के लिए Matrize ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. इसमें 27 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. बता दें कि राज्य में 2018 के चुनाव में कांग्रेस 3 बार से सत्ता पर राज कर रहे बीजेपी का सत्ता से सफाया कर दिया था और भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में आई थी. 


बृज मोहन अग्रवाल ने किया ये दावा


राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृज मोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा 'छत्तीसगढ़ में भूपेश है तो धोखा है.' उन्होंने कहा कि सवा चार साल में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कमी आई है और बीजेपी के वोट प्रतिशत में बढ़त देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार है, सारा पावर सरकार के हाथ में है, इसलिए कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है.


उन्होंने कहा कि जब बीजेपी गांव-गांव में जाएगी, जनता के सामने सरकार के कामों पर चर्चा करेगी तो सच्चाई सामने आयेगी. छत्तीसगढ़ में विकास नहीं होने के कारण कांग्रेस के खिलाफ माहौल है. पूरे सरकारी कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने सीएम बघेल पर आरोप लगाया कि कोरबा छत्तीसगढ़ का हृदय है, सीएम बघेल की अडानी से दोस्ती है और अडानी से मिलकर वे कोरबा की खनिज संपदा से भरे जंगल को कटवा रहे हैं.


क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता?


वहीं बीजेपी नेता के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी के बीच आपसी कोई झगड़ा नहीं है. सवाल यह है कि किस तरह केंद्र द्वारा दिये गए कम बजट में राज्य में विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि  राज्य में जो ओल्ड पेंशन योजना लागू है. महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के लिए जो योजनाएं कांग्रेस सरकार चला रही है इसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. किसानों को धान खरीद के दर बढ़ाये गए हैं इससे उन्हें बड़ा फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गोठान योजना है. हम किसानों, महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 11 जिलों में दिख सकता है असर, कैसे बरते सावधानी?