छत्तीसगढ़ में नए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ब्रांच खोले जाने को लेकर सियासत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर में एम्स खोले जाने की वकालत की थी, तो विपक्षी दल ने इस बात को लेकर अम्बिकापुर में जमकर हंगामा किया था. क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री का होम टाउन अम्बिकापुर है. इसके बाद अब पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने इलाक़े के लोगों की नब्ज को टटोल कर एक पत्र केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है. जिसमें उन्होंने एम्स की ब्रांच अम्बिकापुर में खोले जाने की मांग की है. 


पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का पत्र


रामविचार नेताम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को अपने पत्र में लिखा है 'छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा दूसरे क्षेत्र में एक और एम्स की स्थापना का प्रस्ताव है. अत्यंत पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का भू-भाग झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के सीमा से भी जुड़े होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं प्रदेश से अन्यत्र क्षेत्र के लाखों मरीज अम्बिकापुर पर आश्रित हैं.




वहीं अम्बिकापुर शहर एवं शहर से अन्यत्र लगभग 350 कि.मी. परिक्षेत्र में कोई भी बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं है. सरगुजा के अम्बिकापुर में बेहतर आवागमन की सुविधा, रेल मार्ग एवं वायु मार्ग उपलब्ध है. इसलिए प्रस्तावित एम्स की स्थापना छ.ग. राज्य के अम्बिकापुर जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़ में स्थापित करने की कृपा करें.' 


सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की बात पर हुआ था बवाल


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के कुछ विधायकों के प्रस्ताव पर विधानसभा में ये दलील दी थी कि बिलासपुर में एम्स की स्थापना के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा चुका है. चूंकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर के विधायक हैं और अम्बिकापुर संभाग मुख्यालय है. लिहाज़ा अम्बिकापुर के लोगों ने इस बात को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अम्बिकापुर में एम्स खोले जाने की वकालत करनी थी. इस बात के विरोध में भाजयुमो नेताओं ने स्थानीय संगम चौक पर विकास का अंतिम संस्कार कर पूरे विधि विधान से अपने बाल मुंडवा लिए थे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की इस मामले को लेकर उनके ही होम टाउन में जमकर किरकिरी हुई थी.


लेकिन अब सरगुजा के बलरामपुर ज़िले से आने वाले आदिवासी भाजपा नेता रामविचार नेताम ने सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में एम्स खोले जाने की माँग कर एक नई सियासी चाल चल दी है. अब इसके क्या मायने हैं ये तो वक्त बताएगा.


इसे भी पढ़ें:


ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार? एक-दूसरे पर हमलावर कांग्रेस और बीजेपी