Holi 2024: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रंगों का त्योहार होली की खुमारी छाने लगी है. शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर के छात्रों ने जमकर हुड़दंग मचाया. 12वीं का अंतिम पेपर देने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर पेंट से होली खेली.


पैदल राहगीरों और बाइक सवारों के कपड़ों को बदरंग कर दिया. स्कूली बच्चों के शरारत की सूचना पुलिस को मिल गयी. प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामें ने उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, आरक्षक विकास मिश्रा को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया.


12वीं की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने मचाया हुड़दंग


मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्रों को पसीना निकलने लगा. गलती का एहसास होने पर उन्होंने कान पड़कर माफी मांगी. थाना प्रभारी से उत्पाती बच्चों ने कहा कि अब शरारत की पुनरावृत्ति नहीं होगी.


वाहन चालक भी छात्रों की गिड़गिड़ाहट पर पसीज गए. उन्होंने दोबारा गलती नहीं करने की समझाईश दी. थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि होली भाईचारा का त्यौहार है. सड़क पर होली नहीं खेलने की उन्होंने नसीहत दी. उन्होंने कहा कि राहगीरों या बाइक सवारों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. डामर, मोबिल, स्याही, जलनशील पदार्थ से होली का मजा किरकिरा हो जाता है.


पेंट से होली खेलने की सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस


भाईचारा और रंगों के त्यौहार को बदनुमा मत बनाओ. दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की थाना प्रभारी ने चेतावनी दी. शिकायतकर्ताओं ने छात्रों का भविष्य देखते हुए कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया.


बच्चों को समझाने के बाद पुलिस की टीम मौके से वापस लौटी. गौरतलब है कि भाईचारा एवं रंगों का त्यौहार होली आगामी 25 मार्च को है. होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. पुलिस जगह-जगह अभी से मुस्तैद दिख रही है. होली का लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में अबीर, गुलाल और पिचकारी की मांग बढ़ गयी है.


Anti Naxal operation: छत्तीसगढ़ के पीड़िया मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों को किया ढेर, आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल