Nagar Panchayat Bishrampur: जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर की 14 नंबर वार्ड के निवासी सबसे नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है. वार्ड निवासी लंबे समय से नगर पंचायत से पाईप लाईन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मानों उनकी सुध लेने वाला ही कोई नहीं है. कहने को तो शासन की योजनाओं की गारंटी लेकर लोग डोर-टू- डोर पहुंच रहे हैं, लेकिन इसका कितना लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिल पा रहा है यह तो देखने ही पता चलता है. 


गौरतलब है कि इस वार्ड के पव्वा पारा में जाएंगे तो आक्रोश का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वार्ड के दूसरे हिस्सा में शासन की योजनाओं की बात करते हैं. आज के युग में भी पेयजल, बिजली, सड़क, नाली की सुविधाओं से लोग वंचित हैं. बजबजाती हुई नालियों से निकलते दुर्गंध एवं झाड़ियां से ढका हुआ वार्ड. नाली में बर्तन रखकर तीन वर्षों से पानी भरकर प्यास बुझाते हुए लोग जीवन जीने के लिए मजबूर है. इस ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान कभी नहीं गया और गया भी तो बस चुनाव के समय. इस ओर जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगर पंचायत व जिला प्रशासन को पहल करते हुए लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.


क्या कहते हैं वार्ड वासी
वार्ड में रहने वाली कवलमति, सुनीता, नान साय, परमेश्वरी, सुभाशो बाई, माहेश्वरी, सर्वती बाई, चंद्रा सरकार, राधा देवांगन, लालचंद, मिथुन, आत्मकथा सहित अन्य वार्डवासियों का कहना है कि इस वार्ड में वार्ड पार्षद कुछ करने ही नहीं देता है. वार्ड पार्षद की वजह से यह पूरी समस्याएं उत्पन्न हुई है. नगर पंचायत विश्रामपुर का कोई भी विकास कार्य इस वार्ड में आधा दिखता है और आधा वार्ड वंचित है. उत्पन्न समस्या की संबंध में कई बार बोला गया परन्तु तीन वर्ष बीत गए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में एक हैंडपंप है जिसमें सबमर्सिबल पंप डाला गया था. पीछे से कनेक्शन दिया गया है जिसमें वॉल लगा दिया गया है, जिससे पानी नहीं पहुंच पाता है. नाली की दुगंध से रहना मुश्किल हो गया है.


लो-वोल्टेज के कारण पंप नहीं बना पाती है प्रेशर
लो वोल्टेज के कारण पानी का प्रेशर न बनने से घरों तक पानी पहुंचता ही नहीं हैं. इस संबंध में स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि वार्ड में समस्या तो है परंतु इन समस्याओं के कई कारण है. जिसमे सबमर्सिबल पंप के लिए लिया गया कनेक्शन में अवैध रूप से वार्ड वासियों द्वारा कनेक्शन कर लिया गया है. जिससे एक एचपी का पंप वोल्टेज लो के कारण प्रेशर न बनने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता. वार्ड वासियों को भी चाहिए कि अवैध हुकिंग न करें.


अव्यवस्थित बसाहट समस्या का मूल जड़
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील तिवारी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 14 का पव्वापारा रेलवे की जमीन पटरी से सटा हुआ है. जिससे वहां सड़क नहीं बनाया जा सकता है. अव्यवस्थित बसाहट से ही समस्या बढ़ी है, परंतु वार्डवासी होने के कारण उनकी मूल समस्या को दूर करना नगर पंचायत का काम है. सबमर्सिबल पंप जल्द से जल्द लग जाए इसके लिए प्रयास करेंगे. क्रेडा विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था कर दी जाती है तो समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है. नाली की साफ सफाई हम नियमित कराते है परंतु अवस्थित बसाहट के कारण नाली जल्दी जाम हो जाती है. उन्होंने वार्ड वासियों से एक सही स्थान पर गीले एवं सूखे कचरे को डालने अपील की है, ताकि उसका उठाव किया जा सके.


ये भी पढ़ें: Mainpat Mahotsav 2024: मैनपाट महोत्सव के दौरान तहसीलदार से हाथापाई करने वाले BJP नेता पर एक्शन, भेजा गया जेल