Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ अब तक का यह सबसे बड़ा एक्शन है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक 16 अप्रैल 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है.


सुरक्षाबलों ने खूंखार नक्सलियों की मांद में घुसकर सबसे बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की. इस कार्रवाई में कुल 29 नक्सली मारे गए, जिसमें 25 लाख का इनामी कमांडर भी शामिल है. 


नक्सलियों पर पूरी तरह हावी दिखी फोर्स
कांकेर जिले के छोटेबेटिया के जंगलों में आमने-सामने हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. नक्सल मोर्चे पर पहली बार ऐसा हुआ है. जब आमने-सामने की लड़ाई में फोर्स नक्सलियों पर पूरी तरह से हावी होने के साथ-साथ बिना किसी बड़ी कैजुअल्टी के ऑपरेशन को अंजाम दिया हो.


हालांकि, मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


5 घंटे चली मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर शंकर रॉव एवं महिला नक्सली डिप्टी कमांडर ललिता ढेर हुए है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेटियां थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित गांव हिदुर कलपर के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई.


सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि छोटे बेठिया के कलपर जंगल के पहाड़ में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों के द्वारा पहाड़ को चारों तरफ से घेर लिया गया. फिर चारों तरफ से फायरिंग की गई. लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ में खुंखार नक्सली शंकर रॉव भी मारा गया तथा ललिता नामक महिला नक्सली भी मारी गई. वही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 3 जवान घायल हुए हैं. 


नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है. इसके साथ ही इलाके में सर्चिंग की जा रही है. वही इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को जंगलों से पखांजूर थाने लाया गया और यहां से 29 नक्सलियों के शवों को कांकेर ले जाया गया. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कई सामग्रियां बरामद हुई है उन्हें भी जिला मुख्यालय कांकेर भेजा गया. 


गृहमंत्री अमित शाह ने की तारीफ
29 नक्सलियों के मारे जाने और उनके शव को बरामद किए जाने के मामले पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षाबलों की तारीफ की. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसी तरह से सुरक्षाबल नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई करते रहेंगे सरकार उनके साथ है.


जेपी त्रिपाठी की रिपोर्ट.


यह भी पढ़ें: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती! चौथे प्रयास में आखिरकार रश्मि को मिला UPSC में 881वां रैंक