Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम धमकी भरा पत्र जारी किया है और 5 कांग्रेसी नेताओं को जनता से माफी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है. नक्सली संगठन के रावघाट एरिया कमेटी के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात यह पर्चा जारी किया और मुख्य सड़क पर बैनर पोस्टर लगाकर भारी संख्या में पर्चे भी फेंके.


इन नेताओं को दी गई जान से मारने की धमकी
 नक्सलियों ने जिन कांग्रेसी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है उनमें यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षद अमित भद्र, सरपंच संघ अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता बिसेल नाग, लहर सिंह, कोडेनार सरपंच पटेल और एक अन्य कांग्रेसी नेता का नाम नक्सलियों के पर्चे में शामिल है. इधर जिन जनप्रतिनिधियों के नाम से पर्चा जारी हुआ है उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है. नक्सलियों ने जनप्रतिनिधियों पर निक्को आयरन और माइंस का समर्थन करने का आरोप लगाया है.


'बैकफुट से बौखलाए हैं नक्सली'
नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि लगातार इस इलाके में बैकफुट पर आ रहे  नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, इसलिए लोगों में अपनी दहशत फैलाने के लिए इस तरह पर्चा जारी कर रहे हैं. गुरुवार देर रात को भी नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर बैनर और पोस्टर टांगकर व पर्चा फेंककर दहशत फैलाने का काम किया है. पुलिस को सूचना मिलते ही सड़क और अन्य इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए सभी बैनर पोस्टर को हटा दिया गया है और जिन जनप्रतिनिधियों के नाम से नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है उन्हें भी सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. 


'बीजेपी नेता सागर साहू की तरह होगा अंजाम'
इधर नक्सलियों ने अपने पर्चे में बीजेपी जिला अध्यक्ष सागर साहू की हत्या का जिक्र करते हुए उसी तरह जनता से माफी नहीं मांगने पर और निक्को माइंस कंपनी का समर्थन नहीं छोड़ने पर मौत की सजा देने की चेतावनी दी है. इधर नारायणपुर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बिसेल नाग, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र और कोड़ेनार के सरपंच पटेल और लहर सिंह के साथ एक अन्य नेता को धमकी देने के बाद वे नारायणपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.


जनप्रतिनिधियों को सचेत रहने के दिए निर्देश
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने छोटे डोंगर के सरपंच और एक अन्य बीजेपी के उपसरपंच के नाम से भी पर्चा जारी किया था जिसके बाद अब गुरुवार को नारायणपुर में ही सक्रिय 4 कांग्रेसी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल नक्सलियों का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने पर विचार कर रही है. साथ ही पुलिस ने इन नेताओं को अपने दौरे के दौरान खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें: Durg: अफसरों से परेशान होकर दो पुलिस जवान पैदल जा रहे थे पुलिस मुख्यालय, हिरासत में लिए गए