Rahul Gandhi Disqualified Live: मानहानि मामले में दोषी पाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई. राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किये जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

सीएम ने ने ट्वीट कर कहा, "तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”. इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह." छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

'राहुल गांधी की पदयात्रा से डरी हुई है केंद्र सरकार'इससे पहले रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर अदानी को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अडानी मामले में सेबी से जांच कब कराएंगे? सारी कार्रवाई विपक्षी लोगों के लिए है. इस देश में क्या दो कानून हैं? उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की ऐतिहासिक पद यात्रा हुई और उसके बाद हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी बेहद घबराई हुई है. सीएम ने कहा कि राहुल ने इसको लेकर लोकसभा में 4 सवाल पूछे जिनका  जवाब अभी तक नहीं आया. सत्ता पक्ष ने पहली बार सदन की कार्यवाही चलने नहीं दी. 

Chhattisgarh: चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का किसानों पर बड़ा दांव! 1 एकड़ में 15 की जगह 20 क्विंटल धान की होगी खरीद

बीजेपी ओबीसी राग पर कांग्रेस का पलटवार इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अब जेपी नड्डा सवाल कर रहे हैं और पिछड़ी जाति की राजनीति करने लगे हैं. आप सवाल का जवाब क्यों नहीं देते कि अदानी से क्या संबंध है?  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं. मैं किसान हूं और पिछड़े वर्ग का हूं तो मैं छोटा आदमी हो गया. उपचुनाव में मुझे चूहा बिल्ली कहा था, इससे इनका विचार स्पष्ट हो जाता है. 

पीसीसी चीफ बोले लोकतंत्र का अपमान कर रही केंद्र सरकारइसके अलावा रायपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र का अपमान केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने राहुल गांधी मामले को लेकर कहा कि अभी निचली अदालत में इस मामले में फैसला आया है, इस मामले में हम सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं लेकिन बीजेपी को इतनी हड़बड़ी है कि संसद में राहुल गांधी अदानी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इसीलिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश में लोकतंत्र के लिए और क्या हो सकता है.