CG Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Yojna 2022: छत्तीसगढ़ सरकार ने लड़कियों के सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए  मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण 2022 योजना शुरू की है. इस योजना की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी को की गयी है. 


मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण के तहत मिलेंगे 20,000 रूपए 


"मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना" के तहत मजदूर परिवारों की पहली दो बेटियों को उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही यह योजना बेटियों के विवाह को ध्यान में रखकर भी बनायीं गयी है. इस योजना के तहत मजदूरों की पहली दो बेटियों में से प्रत्येक के बैंक खाते में 20,000 रुपये जमा किये जाएंगे. यहां तक कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा.


योजना के लिए शर्तें 


इस योजना का आवेदन जल्द ही शुरू किया जाएगा इसलिए आवश्यक है कि आप पहले ही इन सभी शर्तों का ख्याल रख ले. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली लड़की छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए और साथ ही बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में पंजीकृत मजदूर की बेटी होनी चाहिए. साथ में मजदूर परिवारों की पहली 2 बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. 


योजना के लिए ज़रूरी  डाक्यूमेंट्स 


इसके अलावा आपके पास अगर ये डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. आइये आपको बताते हैं. सबसे पहले आवेदन करने वाली लड़की के पास आधार कार्ड होना चाहिए. साथ ही छत्तीसगढ़ बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में पंजीकृत मजदूर की बेटी होने का प्रमाण भी उसके पास होना चाहिए. बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की भी ज़रुरत पड़ेगी. 


आपको बता दें कि आवेदन जल्द ही शुरू किये जाएंगे और वेबसाइट अभी तक जनरेट नहीं की गयी है. आप जल्द ही वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और को वैक्सिन की कीमत हो सकती है 275 रूपये, DCGI से मंजूरी का इंतजार


Assembly Election 2022 Live Updates: अमित शाह ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा, आज मथुरा में कर रहे हैं चुनाव प्रचार