Delhi: केंद्र सरकार कोविड-19 की दो प्रमुख वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन की कीमत को 275 रूपये करने की योजना बना रहा है, जिसके लिए केंद्र ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)  के जरिये नियमित कीमतों को निर्धारना के मंजूरी का इंतेजार कर रहा है. वहीं कीमतों के उचित बनाये रखने के लिए, सरकार 150 रूपये की सर्विस चार्ज की अनुमति दे सकती है. 


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) से मिली ख़बरों के मुताबिक, हाल ही में हुई एक बैठक में दोनों प्रमुख टीकों की कीमतों की कैपिग पर चर्चा की गई. एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि, "सरकार थोक में 205 रुपये में वैक्सीन खरीद रही है. इसलिए हमने सोचा कि निर्माताओं के लिए 205 रुपये से अधिक का 33% प्रॉफिट मार्जिन कीमत के साथ उचित रहेगा. यही कारण है कि हम इसे 275 रूपये प्रति खुराक पर रखने की योजना बना रहे हैं."


इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के तहत भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सिन (Covaxin) की कीमत 1,200 रूपये प्रति खुराक रखी है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत ₹780 रखी है. जहां वह इन वैक्सीन की कीमतों में ही 150 रूपये का सर्विस चार्ज वसूलते हैं. अगले महीने तक बाजार में नियमित मंजूरी मिलने की उम्मीद के साथ, सरकार अब दोनों टीकों के मूल्य निर्धारण की समस्या के समाधान के रूप में देख रही है. 


नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमतों को सीमित करने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी दोनों कंपनियों को उचित दाम खुद तय करने को कहा गया है. "यदि दोनों कंपनियां अपनी मर्जी से ​​300 रूपये प्रति खुराक से कम मूल्य की पेशकश करती हैं, तो सरकार इस मूल्य निर्धारण प्रक्रिया के बीच में नहीं आएगी. 


सेंट्रल ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की विशेषज्ञ समिति ने 19 जनवरी को दो टीकों को नियमित रूप से बाजार की मंजूरी देने की सिफारिश के रूप में काम शुरू कर दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 25 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को एक पत्र लिखा था, जिसमे उसने कोविशील्ड वैक्सीन नियमित बाजार अनुमोदन की मांग की थी. जबकि भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन से संबंधित नियमित बाजार प्राधिकरण के लिए पूरी जानकारी दी है, जिसमें कम्पनी ने केमिस्ट्री, क्लिनिकल और प्री-क्लिनिकल डाटा के साथ मैन्युफैक्चरिंग और कंट्रोल जैसी सभी जानकारियां पेश की हैं.


यह भी पढ़ें: 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां


Union Budget 2022: नैचुरल गैस को GST के दायरे में लाने की मांग, बजट में वित्त मंत्री के सामने होंगे ये चैलेंज