Durg News: भिलाई 3 थाना क्षेत्र के हद कोच में तालाब किनारे कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की 15 नवंबर को हुई हत्या का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक गुप्ति और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि एक साल पहले दीनू पाल को अवैध कट्टा रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसने मृतक सूरज बंछोर के कहने पर कट्टा रखा था. जिसकी वजह से दीनू को जेल की हवा खानी पड़ी थी. उस मामले में मृतक की तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं की गई. इसके अलावा हथखोज में चाय के ठेला को मृतक ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल करते हुए हटवा दिया था.


प्रताड़ना से तंग आकर दीनू पाल कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की हत्या करने की फिराक में लग गया. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दीनू पाल ने साथी पुरुषोत्तम उर्फ बड्डा, दीपक उर्फ भूरवा की मदद ली. वारदात में खुर्सीपार निवासी मोहन का कट्टा इस्तेमाल किया गया. दीनू और दीपक सारंगढ़ से भिलाई आकर पार्षद को तालाब पार ले गए और अकेला पाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक जुआ के अड्डे से कुछ दूरी पर पार्षद की हत्या हुई थी. घटना के बाद कई जुआरियों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी. हालांकि दुर्ग पुलिस ने जुआ जैसी बातों को नकार दिया है. 


कांग्रेसी पार्षद हत्याकांड का खुलासा
दुर्ग पुलिस 6 टीम बनाकर  लगातार अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही थी. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी दीनू समेत तीन अन्य जांजगीर चांपा के शक्ति इलाके वाले एक घर में छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस की एक टीम हत्यारों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई थी. जैसे ही आरोपी घर से बाहर निकले तभी पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने मीडिया से कहा कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे. जुआ के फड़ पर मृतक सूरज बंछोर की उपस्थित भी थी.


बदलेगी जेवर की सूरत, 25 नवंबर को Noida International Airport की आधारशिला रखेंगे PM Modi


Madhya Pradesh News: महुआ से बनी शराब 'हेरिटेज शराब' के नाम से बेची जाएगी, सीएम शिवराज ने किया एलान