Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में एक खदान में चट्टान का एक हिस्सा धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई. किरंदुल पुलिस स्टेशन द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह जानकारी दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दी है. गौरतलब है कि चट्टान के नीचे 4  मजदूरों के दबे होने की जानकारी सामने आई थी. बीती रात 3 मजदूरों के शव निकाल लिए गए थे. वहीं, एक के अंदर फंसे होने की आशंका था. जानकारी मिलते ही मौके पर एनएमडीसी के आला अधिकारी और दंतेवाड़ा पुलिस की टीम पहुंच गई और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. 


चट्टान धसने से इसकी चपेट में एक पोकलेन मशीन भी आ गई. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक  एनएमडीसी की आयरन ओर प्लांट के एसपी- 3 की खदान में खुदाई का  काम चल रहा था. इसी दौरान चट्टान धंस गयी औऱ यह हादसा हुआ.






दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएमडीसी आयरन ओर प्लांट के sp3 खदान में कुल 14 मजदूर काम कर रहे थे और एक पोकलेन मशीन लगी हुई थी. तभी अचानक से पहाड़ की खुदाई करते वक्त बड़ी चट्टान धंस गई. हालांकि, तुरंत 14 मजदूर में से 10 मजदूर चट्टान से दूर भाग निकलकर अपनी जान बचा पाने में कामयाब हो गए. हालांकि इनमें से दो मजदूरों को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज किया जा रहा है. जबकि अन्य चार मजदूर चट्टान के मलबे के नीचे ही दब गए.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नाली में बर्तन रखकर पानी भरने को मजबूर यहां के लोग, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध