Raipur News: हमर तिरंगा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में  घरों में तो तिरंगा फहराया ही गया, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पर्वतारोहियों ने 280 फीट लंबा तिरंगा 6 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले माउंट यूनम में भी फहराया. यह कारनामा राजनांदगांव के बेटे रोहित झा ने किया. इस अभियान में देशभर के 17 पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया. तिरंगा फहराने के बाद पर्वतारोहियों ने माउंट यूनम पर 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' के नारे भी लगाए.


15 अगस्त को माउंट यूनम पर फहराया तिरंगा
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल में स्थित माउंट यूनम पीक लद्दाख की सीमा को जोड़ती है और उसकी ऊंचाई 20 हजार 166 फीट (6,111) मीटर है. चोटी पर तिरंगा फहराने का काम छत्तीसगढ़ के रोहित झा के नेतृत्व वाली टीम ने किया. इस अभियान में पूरे देश से  लगभग 17 ट्रैकर ने भाग लिया, जिसमें  राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के  रोहित झा, झारखंड से 1,केरला से 1, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से 14 ट्रेकर जिसमे तीन बच्चे ने हिस्सा लिया.


चोटी पर पहुंचकर लगाए छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे
पर्वतारोही रोहित झा ने बताया कि अभियान के दौरान कई कई बार भूस्खलन, बर्फबारी, तूफान, पत्थरों का गिरना जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी. हमारी पूरी टीम दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और विश्वास के साथ लगातार चढ़ाई करती रही और आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल किया. रोहित ने बताया कि 15 अगस्त को चोटी पर पहुंचने के बाद भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के जयकारे लगाए गए. 


दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं रोहित
 इससे पहले रोहित उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित केदार कांठा ट्रैक, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 12500 फीट है, पर 16 डिग्री सेल्सियस तापमान में तिरंगा लहराकर और हिमाचल प्रदेश के सोलंग की 14500 फीट ऊंची चोटी पर -34 डिग्री सेल्सियस तापमान में 280 फीट लम्बा तिरंगा लहराकर दो विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं.


छत्तीसगढ़ में 11 से 17 अगस्त मनाया गया हमर तिरंगा अभियान
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 अगस्त से 17 अगस्त के तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है. इसके बाद अभियान के दौरान राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर, घरों, शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.वहीं इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो विडियो लॉन्च किया था.


यह भी पढ़ें:


The Jungle Rumble: रायपुर में आज मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और घाना के एलियासु सुले की होगी फाइट, इतने बजे शुरू होगा मौच


Koriya News: वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में शामिल होंगे कोरिया जिले के आठ खिलाड़ी, प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ