Koriya News: कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जनदर्शन में पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. जिला प्रशासन की मदद से वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में कोरिया जिले के 8 खिलाड़ी शामिल होंगे. चैंपियनशिप का आयोजन सितंबर में असम में होने वाला है. जुलाई माह में राजधानी रायपुर में स्टेट पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. चैंपियनशिप में कोरिया जिले से कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 12 में से 8 का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है. सभी खिलाड़ियों को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है.


पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों को प्रशासनिक मदद


मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण खिलाड़ी आवागमन पर खर्च होनेवाली रकम से चिंतत थे. इसलिए सभी खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात की और प्रशासन की ओर से मदद करने की गुहार लगाई. खिलाड़ियों की खेल भावना को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल ड्रग कंट्रोलर संजय नेताम को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जनदर्शन में 26 लोगों ने अलग अलग विभागों से जुड़े आवेदन कलेक्टर कुलदीप शर्मा को दिए थे.


कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवेदनों का जल्द निराकरण करने की हिदायत की. जनदर्शन में कलेक्टर शर्मा से जिले के पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने मुलाकात की. उन्होंने असम में आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की जानकारी दी और इसके लिए आवागमन के लिए सहयोग मांगा. कलेक्टर ने खिलाड़ियों की बात संवेदनशीलता से सुनी और तत्काल निर्णय लेते हुए अधिकारियों को मदद का निर्देश दिया. उन्होंने खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी.


Bastar Rain: बस्तर में आफत की बारिश, कांकेर में पांच लोगों की मौत, जगदलपुर में 11 साल की बच्ची बही


8 खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे असम


जनदर्शन में पहुंचे पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी संजू दास ने बताया कि जुलाई माह में राजधानी रायपुर में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में जिले से कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, उनमें से 08 का चयन वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए हुआ है. हम सभी को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है. इसलिए बहुत उत्साहित हैं. सभी मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण आने-जाने में होने वाला खर्च परेशान कर रहा था. इसलिए हमने आज जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. प्रशासन की मदद से हम सब काफी खुश हैं और जिला कलेक्टर के प्रति आभारी जताते हैं. 


Chhattisgarh DA Hike: बघेल सरकार ने महंगाई भत्ता 6% बढ़ाया, फैसले से नाखुश फेडरेशन ने दी हड़ताल की चेतावनी