Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले टेटराई तोलनाई के जंगल में शनिवार (18 मई) की सुबह बर्ग जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. हालांकि, मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है. जवानों के द्वारा लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. 


बताया जा रहा है कि मुखबिर से नक्सलियों की सूचना पर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और नक्सलियों के अस्थाई कैंप में जवानों ने धावा बोला. हालांकि, नक्सलियों को जवानों की आने की सूचना मिलने पर कुछ नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए. वहीं लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. 


नक्सली की शिनाख्त में जुटी पुलिस
सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से लगातार नक्सली अपना ठिकाना बदल रहे हैं. मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के टेटरायी और तोलनाई के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. शुक्रवार रात से ही DRG जवानों की टीम तैयार कर तड़के सुबह चार बजे के करीब नक्सलियों के ठिकाने पर भेजा गया. यहां जवानों का नक्सलियों से आमना सामना हुआ, जिसमें जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया है.


एसपी ने बताया कि मुठभेड़ थम चुका है और लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. वहीं जवानों की एक टीम मारे गए नक्सली के शव को लेकर सुकमा मुख्यालय पहुंच रही है. हालांकि, अभी मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आत्मसमर्पित नक्सलियों के द्वारा मारे गए नक्सली की शिनाख्ती की जाएगी.


ठिकाना बदल रहे नक्सली
गौरतलब है की बीते चार महीनों से बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. साथ ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. यही वजह है कि जवान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नक्सलियों के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं. वहीं आमने-सामने की लड़ाई में नक्सलियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.


सुकमा एसपी ने बताया कि लगातार इस इलाके में नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी नए पुलिस कैंप स्थापित कर सुकमा को नक्सल मुक्त करने के लिए जवानों द्वारा प्रयास जारी रहेगा.



यह भी पढ़ें: माओवादियों ने 10 DRG जवानों के नाम धमकी भरा पत्र किया जारी, जगह-जगह लगाए बैनर पोस्टर