Ambikapur Water Crisis: छतीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. सुबह-शाम सप्लाई में निर्धारित समय एक घंटा के बजाए कभी 30 मिनट तो कभी 20 मिनट ही पानी आने के कारण मांग के अनुरूप लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. पाइप लाइन की वजह से अथवा उंचाई पर होने के चलते कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या स्थाई रूप से बनी हुई है. जहां टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई होती है.


पानी न आने से लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं पाइप लाइन से व्यवस्था के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पाने के कारण शहर के अन्य वार्डों में भी बड़ी आबादी टैंकर पर निर्भर हो रही है. सप्लाई में कम पानी के चलते लोग टैंकर की मांग कर रहे हैं. मोहल्ले में टैंकर के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कई लोग घरेलू टंकी भरने के लिए भी बकायदा शुल्क अदा कर निगम से पानी टंकी मंगा रहे हैं. गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था चरमराने के साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


नाली में कनेक्शन पाइप से भी समस्या
पाइप लाइन में जगह-जगह लिकेज होने के चलते भी कई मोहल्लों में पानी की समस्या बढ़ रही है. हालांकि नगर निगम के मैदानी अमले के द्वारा युद्ध स्तर पर पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है. अम्बिकापुर शहर के कई इलाके में नाली से होकर कनेक्शन पाइप लाइन बिछाए जाने के चलते जोड़ में लिकेज होने से दूषित पानी के घरो में पहुंचने की समस्या बनती है. नागरिकों का कहना है कि कनेक्शन पाइप के नाली क्रासिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पाइप का जोड़ नाली में न पड़े.


बिजली गुल से रहने से भी बढ़ी परेशानी
इस संबंध में अम्बिकापुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और जल शाखा प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा आए दिन मरम्मत और संधारण के नाम पर पांच से छह घंटे अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है. कभी शहरी क्षेत्र तो कभी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली घंटों गुल हो रही है.


उन्होंने कहा कि बिजली बाधा के चलते ही फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है. जिससे टंकी पर्याप्त नहीं भर पाने के कारण क्षमता और व्यवस्था के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अपात स्थिति के लिए जनरेटर रखा गया है. जिसका एक समय में एक से डेढ घंटे उपयोग किया जा सकता है. अधिक समय तक बिजली गुल होने से दिक्कत होती है.


यह भी पढ़ें: माओवादियों ने 10 DRG जवानों के नाम धमकी भरा पत्र किया जारी, जगह-जगह लगाए बैनर पोस्टर