छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और जीपी आरएसएस रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया गया था. इस फिल्म फेस्टिवल में अलग-अलग चार विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था. ये फिल्में मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम पर आधारित थी.


चार अलग-अलग फिल्मों को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार
समापन समारोह के दिन चार अलग-अलग विषयों पर बनी बेस्ट शॉर्ट फिल्म को पुरस्कार दिया गया. छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में "Exigency" को छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में 1 लाख रुपये की राशि जबकि "Nimmo" को दूसरे छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में 51 हजार रुपये की राशि दी गई. वही, हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की श्रेणी में "Noni" को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म चुना गया है. दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से "Babli" और "Shodh" रही.


इसके अलावा शॉर्ट फिल्म द्वारा "In House सालसा एवं डालसा" श्रेणी में टीम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार एवं टीम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा को दूसरे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला.


सुपर शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में "Cotpa" ने बाजी मारी. इसे 21 हजार रुपये की राशि दी गई जबकि "Daro Mat" को फर्स्ट रनरअप फिल्म को पुरस्कार में 11 हजार रुपये तथा “Thoda Sa" को दूसरे रनरअप फ़िल्म को पुरस्कार में 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया. 


स्पेशल जूरी अवॉर्ड के लिए 5 फिल्मों का चयन
इसके अलावा पांच फिल्मों Kakbhagoda, Aur Kitne Bhnau, Being Human, Cyber Crime, Rongo को स्पेशल जुरी अवॉर्ड दिया गया. इन फ़िल्मों को 20-20 हज़ार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. व्यक्तिगत श्रेणी में प्रत्येक कलाकारों को 10-10 हज़ार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरुष कलाकार में " sachin soni (Miss tick tok), महिला कलाकार में "riddhima Shukla (Babli)", बाल कलाकार में "darshan jai (Article 21A)", स्क्रीन्प्ले में "RajnishJhanjhi (SHODH)", संवाद में "Dr. Ajay mohan Sahai (NONI)", निर्देशन में "Lucky dhadriwal (human trafficking)", सिनेमेटोग्राफी में "Senthil kumar M (Photograph)", संगीत में "K. shiv(mr.Black hat)", इडिटिंग में “K. shiv (mr. Black hat), को, विधिक इनपुट में "Prashant garg (sold the secret crime) को सम्मानित किया गया.


ये भी पढ़ें:


Renu Devi Statement: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का महंगाई पर अटपटा बयान- पेट्रोल महंगी हुई तो क्या, मुफ्त में खरबों का वैक्सीन भी तो दिया


Jhiram Naxal Attack: जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगी सरकार, सीएम बघेल बोले- अधूरी है रिपोर्ट