बगहा: मौजूदा समय में कमरतोड़ महंगाई से जनता परेशान है. गैस, पेट्रोल, डीजल, सब्जी, सरसों तेल, खाद्य सामग्री सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि, कुछ नेताओं को महंगाई कोई मुद्दा नहीं लगता. उनका मानना है कि महंगाई को स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने कुछ ऐसा ही सुझाव दिया है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी (BJP) नेत्री सह उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग ये नहीं देख रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगाने में सरकार के कितने पैसे लग गए हैं.


रेणु देवी ने की ये अपील

उन्होंने कहा, " लोगों को ये देखना चाहिए और इसकी चिंता करनी चाहिए. हम स्वस्थ रहेंगे तो बहुत पैसे कमा लेंगे. मैं किसान भाइयों और जनता से अपील करना चाहती हूं कि आज सरकार ने खरबों-खरब रुपए का इंजेक्शन अपनी जनता को बचाने के लिए लगाने का काम किया है. ऐसे में इतना तो हम सभी का दायित्व बनता है कि हमें इस बात को महसूस करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. हम जब स्वस्थ रहेंगे तो पैसे कमाते रहेंगे."


Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुशील मोदी, लालू यादव से पूछा- क्या वे कांग्रेस नेता की बातों से हैं सहमत


विपक्ष फैला रही प्रोपेगैंडा


विपक्ष को साधते हुए उन्होंने कहा, " कोई अगर प्रोपेगैंडा करता है कि महंगाई बढ़ गई है तो ये गलत बात है. आज भारत सरकार ने 100 करोड़ लोगों को खरबों खर्च कर कोरोना का इंजेक्शन लगवाया है. इसके लिए मैं भारत सरकार और राज्य सरकार को बधाई देती हूं. हमने लोगों को सुरक्षित किया और आगे भी करेंगे. अभी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. आगे भी होंगे."

दरअसल, शुक्रवार को रेणु देवी बगहा के तिरुपति शुगर मिल का उद्घाटन करने पहुंची थीं. इसी दौरान जब किसानों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी से गन्ना के मूल्यों में इजाफा करने और पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी लाने की अपील की तो उन्होंने ये बातें कही.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त


Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई