रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अभी से मिशन 2023 में लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में आज 6 हजार लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. राजधानी जिले के आरंग विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी ने दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय मौजूद रहें.
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी
दरअसल, बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है. दिवाली मिलन समारोह के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक हुई है. इस बैठक में बीजेपी ने मिशन 2023 के के लिए अब जमीनी मुद्दो की तलाश में जुट गई है. बीजेपी ने सड़क की लड़ाई के लिए कई विषयों पर मंथन किया है. इसमें कवर्धा विवाद, धर्मांतरण,धान खरीदी और राज्य में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. डॉ रमन सिंह ने कहा है कि, कबीरधाम शांति का टापू कहलाता है. आज कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनिति कर रही है. बहु संख्यक को दबाने का परिणाम विस्फोटक हो चुका है. दिवाली के समय भी बीजेपी के लोगों को जेल में रखा गया. सरकार जिस सोच को लेकर चल रही उसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. झीरम कांड पर राज्य सरकार ने तीन नए बिंदुओं के साथ जांच के निर्देश दिए है. इसको लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने कहा है कि, 8 साल में तैयार रिपोर्ट का एक पन्ना नही पलता गया और नए सिरे से जांच शुरू की जा रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने न्यायालय का अपमान किया है. आख़िर रिपोर्ट से इतना डर क्यों है, कोई तूफ़ान आ जाएगा, निर्णय लेने में सरकार की असफलता दिख रही है सरकार घबरा गई है.
आज बीजेपी की होगी कार्यकारिणी बैठक
छत्तीसगढ़ बीजेपी में बैठको का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को पदाधिकारियों को बैठक हुई अब शनिवार को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है. शनिवार सुबह से शाम तक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आगामी आन्दोलन को लेकर मंथन किया जाएगा. आपको बता दें की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत पार्टी के विधायक शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ में आज से 'हुनर हाट' का आगाज, छत्तीसगढ़-झारखंड समेत कई राज्यों के कारीगर दिखा रहे हैं अपना हुनर