गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि के केस के बाद लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो गई है. इस पर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसका छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है. जिलेवार मशाल रैली के बाद अब युवा कांग्रेस ने 1 लाख पोस्टकार्ड पीएम हाउस भेजने की बड़ी तैयारी की है. इसमें युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 3 सवाल पूछेंगे. 


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अभियान तेज


दरअसल छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रही है और बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है. इसी आंदोलन को तेज करने के लिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.


राज्य के 90 विधानसभा से कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएम मोदी के नाम पत्र लिखेंगे और 3 सवाल पूछेंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के युवा पोस्ट के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछेंगे और युवा कांग्रेस द्वारा 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास भेजा जाएगा. 


पूछे जाने वाले तीन सवाल क्या है?


युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर में मीडिया से कहा कि अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है? आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले? कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बना? वहीं आकाश शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार देश में आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है इसका एक उदाहरण हमारे नेता राहुल गांधी जब भी संसद में अडानी को लेकर सवाल पूछते थे तो उनके माइक को बंद कर दिया जाता था और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था


25 दिन में पूरा होगा पोस्टकार्ड अभियान 


युवा कांग्रेस के इस अभियान को लेकर आकाश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे और 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे. यह अभियान 25 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: पीएम मोदी से बीजेपी विधायकों की मुलाकात टली! आज दिल्ली जाने वाले थे छत्तीसगढ़ BJP के नेता