Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजेपी (Chhattisgarh BJP) नेताओं की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की चर्चा जमकर हो रही है. इसे 2023 विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) को लेकर काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मुलाकात टल गई है. बीजेपी नेता आज दिल्ली नहीं जाएंगे. फिर से मुलाकात के लिए तारीख तय की जाएगी. इसके बाद ही पीएम मोदी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात होगी.


दिल्ली में पीएम से मिलने की थी तैयारी
दरअसल  छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता विधायक दल के 14 विधायक दिल्ली जाने वाले थे. एक दिन पहले बीजेपी के सीनियर लीडर बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली पहुंच भी गए हैं. उन्होंने 2 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की है. बाकी के विधायक और नेता आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन दिल्ली में पीएम से मुलाकात स्थगित हुआ तो अब विधायकों का दिल्ली जाना भी कैंसिल हो गया है. इसकी जानकारी एबीपी न्यूज को पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली है.


एक दिन पहले पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल 
विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में मुलाकात की है. इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में वाणिज्य उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनसे छत्तीसगढ़ को 100 प्रतिशत टुटा हुआ गैर बासमती चावल का 50 प्रतिशत निर्यात कोटा आबंटित करने का आग्रह किया है. इस मुलाकात के दौरान सांसद सुनील सोनी भी साथ मौजूद रहे.


विधानसभा चुनाव के लिए अहम थी ये मुलाकात
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ में दौरे को लेकर बीजेपी के नेता पीएम से मिलने वाले थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी दी जाने वाली थी. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी केंद्रीय योजनाओं और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है. इस लिहाजा से बीजेपी की बड़ी तैयारी चल रही है. वहीं बीजेपी नेताओं के दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने की चर्चा पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. 


सीएम बघेल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं की दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने की चर्चा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है इसीलिए इनको दिल्ली पीएम से मिलने जाने की सुध आई है. छत्तीसगढ़ के हित के बारे में कभी बीजेपी ने चर्चा नहीं की. हमने कहा था चावल नहीं ले रहे हैं, रॉयल्टी के पैसे नहीं दे रहे हैं इन बातों को लेकर चलो दिल्ली तब ये नहीं गए. इसके आगे उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता क्या फिर छत्तीसगढ़ के कार्यों को रोकने के लिए दिल्ली जा रहे हैं? राज्य सरकार ने 20 क्विंटल चावल और गरीबों के आवास के लिए जनगणना की घोषणा की है क्या इसको वे रोकना चाहते हैं.? या आरक्षण को और कब तक रोका जा सकता है इसके लिए जा रहे हैं?.


बीजेपी ने किया सीएम बघेल पर पलटवार
मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को नकारात्मक सोच वाला कहा है. उन्होंने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि जो नकारात्म होते हैं वो हमेशा नकारात्मक सोचते हैं. उनका(सीएम भूपेश बघेल) ये सोचना कि विधायक दल बुराई करने जा रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है. प्राथमिकता के कारण यहां सारी योजनाओं को कैसे क्रियान्वयन किया जा सकता है, उसके लिए भरपूर राशि दी गई. पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन हो, धान खरीदी के लिए हो, लेकिन ये अलग बात है कि क्रियान्वयन की स्थिति में राज्य सरकार नहीं है.


Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती पर एक साथ हजारों भक्त करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, 151 मंदिरों से निकलेगी ध्वज यात्रा