Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इस साल पहली बार एक दिन में इतने पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. वहीं धमतरी के गर्ल्स हॉस्टल में एक साथ 11 स्टूडेंट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.


इस साल पहली बार 47 केस
दरअसल छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1458 सैम्पल की जांच हुई है. इसमें से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.22 प्रतिशत हो गई है. वहीं सोमवार को धमतरी में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया. नगरी के गर्ल्स हॉस्टल में सर्दी खांसी की शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में टेस्टिंग के लिए लाया गया था, जहां एंटीजन टेस्ट में 11 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्टूडेंट को सावधानी के लिए अलग अलग रखा है. हॉस्टल की बाकी छात्राओं का भी टेस्ट किया जा रहा है.


गर्ल्स हॉस्टल में 13 स्टूडेंट पॉजिटिव
सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों से कोरोना संक्रमित  मरीज पाए गए. सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 14 मामले सामने आए. इसके आलावा बालोद और सरगुजा जिले से 01-01, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर, कोण्डागांव और दुर्ग से 02-02, राजनांदगांव से 08 और धमतरी जिले से 13 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि बाकी जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं राहत की बात है कि प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.


इन जिलों में बढ़ रहे कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए  है, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 16 फरवरी को राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य थी, लेकिन अब मार्च के आखिरी सप्ताह से कोरोना की रफ्तार तेज हुई है. पिछले 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे है. राज्य में देखते ही देखते एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में सक्रिय मरीज हैं. जिले वार आंकड़ों की बात करें तो दुर्ग 16, राजनांदगांव 13, रायपुर 53, धमतरी 19 और  बिलासपुर में 18 एक्टिव मरीज हैं.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पहले पिता ने प्रताड़ित कर ली पंचायत सचिव की जान, अब बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट