Durg Latest News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी जीभ काटकर भगवान को अर्पित कर दी. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की पत्नी मूक-बधिर है और उसने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान शिव (Lord Shiva) को अपनी जीभ काटकर अर्पित कर दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है. 


इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय राजेश्वर निषाद के रूप में हुई है. यह घटना अंजोरा पुलिस चौकी के अंतर्गत थानौड गांव में हुई है जहां राजेश्वर रहता था. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि राजेश्वर निषाद गांव के तालाब के पास गया और वहां कुछ मंत्र पढ़े और इसके बाद अपनी जीभ चाकू से काट ली. इसके बाद नदी किनारे एक पत्थर पर उसे रख दिया. जब ग्रामीणों ने उसे मंदिर में खून से लथपथ देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई. 


ग्रामीणों ने घटना के पीछे बताई यह वजह
एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश्वर निषाद की पत्नी मूक-बधिर हैं और राजेश्वर ने किसी मन्नत को पूरा करने के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ समर्पित कर दी. हालांकि अभी इस घटना की वास्तविक वजह नहीं पता चल पाई है. पुलिस राजेश्वर के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर ली है. पहली नजर में यह अंधविश्वास का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.


यह ऐसी पहली घटना नहीं है जब किसी व्यक्ति ने अपनी मुराद पूरी करने के लिए ऐसा कदम उठाया हो. पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं.पिछले साल जांजगीर में एक युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी थी. जिसके बाद मंदिर लोगों की भीड़ जुट गई थी. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: दिग्गजों में भी दिखा लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह, टीएस सिंहदेव ने मुंबई से पहुंचकर किया मतदान