Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के दिन वीआईपी भी मतदान केंद्रों पर नजर आए. छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री दोनों ने मताधिकार का प्रयोग किया. मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरबा लोकसभा सीट के लिए मतदान किया. दूसरी तरफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरगुजा संसदीय सीट के लिए मतदान किया. इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. 


सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया. सुबह सबसे पहले लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज स्कूटी से मतदान केन्द्र पहुंचे और स्लीपर पहन कर मतदान किया. उसके बाद बीजेपी प्रत्याशी पत्नी को स्कूटी पर बिठा कर मतदान करने पहुंचे. समान नजारा कोरबा संसदीय क्षेत्र में भी देखने को मिला. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उसी अवतार में नजर आए. श्याम बिहारी जायसवाल पत्नी को स्कूटी पर बिठाकर कर खडगंवा ब्लॉक के रतनपुर में मतदान केन्द्र पहुंचे. दंपति ने प्राथमिक शाला के बूथ क्रमांक 134 में मतदान किया. 


'75 पार नहीं हुआ तो 400 भी नहीं होगा'


पूर्व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री रहे टी एस सिंहदेव व्यस्त मुंबई दौरे से मतदान करने अम्बिकापुर पहुंचे. अम्बिकापुर आगमन के बाद टी एस सिंहदेव समर्थकों के साथ बाबूपारा स्थित गर्ल्स कॉलेज पहुंकर बूथ क्रमांक 127 में मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में 75 पार का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि अंजाम क्या हुआ. उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं की मंशा को पहले इस तरह से प्रचारित करना फिर मार्केटिंग करना और मार्केटिंग भी ऐसा करना कि उस प्रोडक्ट के ऊपर लोगों का विश्वास बन जाए. अंत में उन्होंने कहा कि 75 पार नहीं हो सकता था तो 400 पार भी नहीं होगा. 


मतदान करने के बाद क्या बोले दिग्गज?


कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी पत्नी पुष्पा नेताम के साथ सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान किया. नेताम गृह क्षेत्र सनावल में वोट डालने पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने साइन दिखाकर लोगों को उत्साहित किया. उन्होंने दावा किया कि 'अब की बार चार सौ पार' नारे के साथ बीजेपी प्रत्याशी की विजय होगी. 


मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ स्कूटी से पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, लुंड्रा विधायक का भी दिखा अलग अंदाज