Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फरसेगढ़ के थाना प्रभारी की गाड़ी को IED ब्लास्ट में उड़ाने की कोशिश की. इस ब्लास्ट में वाहन में सवार थाना प्रभारी और एक जवान बाल बाल बच गए. हालांकि इस ब्लास्ट से वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. 


दरअसल नक्सलियों को पहले से ही सूचना मिली थी कि फरसेगढ़ के थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने चार पहिया वाहन से फरसेगढ़ से बीजापुर जा  रहे हैं, इसी बीच कुटरू- फरसेगढ़  मार्ग में  सोमनपल्ली के पास नक्सलियों ने पहले से ही कमांड आईईडी बम प्लांट कर रखा था. 


...तभी दबा दिया स्वीच
जैसे ही थाना प्रभारी की वाहन इस रास्ते से गुजरी नक्सलियों ने स्वीच दबाकर जबरदस्त ब्लास्ट किया , लेकिन इस ब्लास्ट की जद में वाहन के सामने का हिस्सा आया और वाहन में सवार थाना प्रभारी और जवान बाल बाल बच गए.


थाना प्रभारी के इस रास्ते में निकलने से पहले बकायदा इस मार्ग  में पुलिस फोर्स की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी, जवानों के निकलने के बाद इसी सड़क से फरसेगढ़ से बीजापुर जा रहे थाना प्रभारी के चार पहिया वाहन पर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया. 


बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फोर्स आसपास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुख्य मार्ग से करीब 40 से 50 मीटर की दूरी में बिजली के तार के जरिये पेड़ के पीछे से आईईडी कमांड कर रखा था और इस ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद भाग निकले.


दरअसल बीजापुर में  नक्सली संगठन पर पुलिस फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. खासकर नक्सलियों का सबसे घातक हथियार आईईडी के जरिए फोर्स को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.


कमांड आईईडी का नक्सलियों ने किया इस्तेमाल
नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में आकर बीते सप्ताह भर में दो निर्दोष ग्रामीणों की जान चली गई है. वहीं एक जवान भी आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ है.