Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. जान बचाने के लिए नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. बीजापुर में 10 मई को मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 12 माओवादियों को ढेर कर दिया था. आज (मंगलवार) नक्सल मोर्चे पर बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में महिला और इनामी नक्सली शामिल हैं.


बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख का इनाम है. उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 8-8 लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सली हैं. दोनों मिलिट्री कंपनी नंबर- 2 के पीपीसीएम सदस्य हैं. बटालियन नम्बर-1 और प्लाटून नंबर- 4 के भी कुल चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है. चारों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक तीन अन्य नक्सली 1-1 लाख रुपये के इनामी हैं. इस तरह 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख रुपए का इनाम घोषित था.


माओवादी संगठन को तगड़ा झटका 


एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बीजापुर इलाके की बड़ी वारदातों के आरोपी हैं. खासकर मिटकी ककेम उर्फ सरिता और मुरी मुहंदा उर्फ सुकमती का खौफ लंबे समय से था. कई बड़ी घटनाओं को दोनों नक्सलियों ने लीड भी किया है. पूछताछ में नक्सलियों ने सरेंडर करने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया. सरेंडर नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण रवैया, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग भी थे.




30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


एसपी जितेंद्र यादव ने आगे बताया कि साल की शुरुआत से नक्सल विरोधी अभियान को नई रणनीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है. जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर धावा बोल रहे हैं. आमने-सामने की लड़ाई में कई नक्सलियों को मार गिराया गया है. स्थानीय नक्सली पुलिस के ऑपरेशन से दबाव में आकर लगातार सरेंडर कर रहे हैं.




उन्होंने कहा कि 4 महीनों के दौरान बीजापुर जिले में 80 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. 100  से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. आत्मसमर्पित किये नक्सलियों को शासन की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. अधिकारियों ने जल्द पुनर्वास नीति का लाभ देने का भी वादा किया.


Bastar News: CBSE 12वीं की परीक्षा में मात्र 3 नंबर आये कम, जगदलपुर की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम