CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. सफल छात्रों में खुशी की लहर है. दूसरी तरफ जगदलपुर में 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा की पहचान के. हर्षिता सोनी के रूप में हुई है.


बोधघाट की रहने वाली हर्षिता सोनी को सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में मात्र 3 नंबर कम आये थे. ऑनलाइन मार्क्स देखने के बाद निर्मल विद्यालय की छात्रा मायूस हो गयी. उसने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.


घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बोधघाट पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि शांति नगर निवासी कृष्णा सोनी की बेटी के. हर्षिता सोनी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि हर्षिता ने कॉमर्स विषय से सीबीएसई की 12वीं परीक्षा दी थी. सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए.


सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 3 नंबर कम आने से छात्रा ने किया सुसाइड 


हर्षिता सोनी ने भी ऑनलाइन 12वीं का रिजल्ट देखा. एक पेपर में हर्षिता के मात्र तीन अंक कम आए थे. कम मार्क्स पर परिजनों को कोई शिकायत नहीं थी. नतीजों से निराश हर्षिता कमरे में चली गई. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद हर्षिता ने कमरा नहीं खोला.


झांक कर देखने पर हर्षिता फंदे पर झूलते मिली. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों ने बताया कि हर्षिता शुरू से पढ़ाई में मेधावी थी. किसी भी क्लास में उसने फेल नहीं किया. दुर्भाग्य से सीबीएसई की 12वीं के पेपर में मात्र तीन अंक कम आने से बिटिया काफी उदास हो गई. उदासी में उसने मौत को गले लगा लिया.


नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने मारी तीन गोलियां