Bastar Weather News Today: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. हालांकि बस्तर के मौसम में आए बदलाव की वजह से पिछले कुछ दिनों से बस्तरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. यहां शाम होते ही झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. 


मई के महीने में भीषण गर्मी और तपती धूप से एक तरफ जहां लोग परेशान है. बस्तर में मौसम में आए बदलाव की वजह से पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही घने बादल छाने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां मौजूद वाटरफॉल को देखने और अपनी गर्मी की छुट्टी मनाने पहुंच रहे हैं.




बस्तर में 10 से ज्यादा वाटरफॉल हैं प्रसिद्ध
दरअसल, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बस्तर में 10 से ज्यादा प्रसिद्ध वॉटरफॉल हैं. जिसमें खासकर चित्रकोट, तीरथगढ़, हंदावाड़ा, कांगेर जलधारा, तामड़घूमर, मेंद्रीघूमर और बीजाकासा वॉटरफॉल और तीर्था वाटरफॉल काफी प्रसिद्ध है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से इन वाटरफॉल में  जल का स्तर बढ़ गया है.
 
इस वजह से इन खूबसूरत वॉटरफॉल्स को देखने और इस मौसम का लुत्फ उठाने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे राज्य से भी बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही घने बादल छाए रहने और शाम होते ही झमाझम बारिश से भीषण गर्मी और तेज धूप से काफी राहत मिली है.


अंधड़ और वज्रपात की संभावना
मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दक्षिणी असम और पूर्वी मध्य प्रदेश से कोमोरान तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर अलग-अलग दो द्रोणीका सक्रिय है. इसके साथ ही पूर्वी झारखंड के ऊपर एक हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. 


इसका खासा असर दक्षिण छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है. इसके चलते बस्तर संभाग के साथ- साथ कई जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. इसके अलावा एक दो जगह पर तेज अंधड़ चलने और वज्रपात के आसार भी हैं. 


इधर मौसम में आए बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने बस्तर में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


साइक्लोनिक स्टॉर्म का असर
इधर मौसम में आए बदलाव की वजह से पंखे, कूलर, एसी की भी डिमांड बस्तर में घट गई है. दरअसल पिछले 15 से 20 दिनों से साइक्‍लोनिक स्‍टॉर्म का असर देखने को मिला रहा है, जिससे बस्तर में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे तेज धूप और भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. 


बारिश से पंखा और ऐसी की सेलिंग घटी
व्यापारियों का कहना है कि अप्रैल और मई माह में ऐसी, कूलर और पंखे की जबरदस्त सेलिंग होती है, लेकिन बस्तर में मौसम में बदलाव की वजह से और घने बादल छाने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहावना हो गया है. 


मौसम में बदलाव से अब ऐसी, कूलर, पंखे की डिमांड घट गई है. फिलहाल अब देखना होगा कि बस्तर में कब तक मौसम में उतार चढ़ाव की संभावना बनी रहती है. फिलहाल इस मौसम में खासकर बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से रौनक बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें: तेंदूपत्ता खरीदी में लक्ष्य से पिछड़ा बस्तर, बीजापुर में अब तक शुरू नहीं हुई 'हरे सोने' खरीदी, क्या है वजह?