Balrampur News: बलरामपुर में एक शिक्षक के देशप्रेम की भावना को हर कोई सलाम कर रहा है. एक शिक्षक ने बारिश के मौसम में पहुंच विहीन स्कूल जाकर तिरंगा झंडा फहराया. राष्ट्रप्रेम की खबर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक की जमकर तारीफ की. बलरामपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बुद्धूडीह गांव है. पहाड़ों पर बसा आश्रित गांव बचवार पारा में करीब 35 घरों की आबादी निवास करती है. 10 किलोमीटर का कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते के साथ साथ नदी नालों को भी पार कर गांव तक पहुंचना पड़ता है. शिक्षा की अलख जगाने के लिए गांव में एक प्राइमरी स्कूल भी संचालित है.


शिक्षक के राष्ट्रप्रेम भावना की हर जगह हो रही तारीफ


बचवार गांव के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सहायक शिक्षक सुशील यादव एक हाथ में मिठाई का झोला और एक हाथ में छाता लेकर निकल पड़े. उन्होंने दुर्गम रास्ते को पार कर प्राइमरी स्कूल में वनवासी बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और पहाड़ों के ऊपर बसे स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया. शिक्षक के देशभक्ति की हर जगह सराहना हो रही है. सहायक शिक्षक ने गांववालों और बच्चों संग देश की आजादी की खुशियां मनाई.




Chhattisgarh News: स्वंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी, जांजगीर और जशपुर से आई खूबसूरत तस्वीर


10 किलोमीटर का दुर्गम रास्ता तय कर फहराया झंडा


स्कूल में झंडा फहराने के लिए सहायक शिक्षक ने 10 किलोमीटर का कठिन रास्ता पार किया. गांव के स्कूल में झंडा फहराने की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने शिक्षक सुशील यादव की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कठिन रास्तों को तय कर शिक्षक का दुर्गम इलाके में पहुंचकर ध्वजारोहण करना और ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटना सराहनीय है. 


Chhattisgarh: आज़ादी के बाद पहली बार इस नक्सलगढ़ में शान से लहराया तिरंगा, 4 दशकों बाद ग्रामीणों ने मनाया आजादी का जश्न