दुर्ग: जयपुर मॉडल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्य सड़कों और सरकारी कार्यालयों के दीवारों के किनारे बोगनवेलिया का पौधा लगाया जाएगा. दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने समीक्षा बैठक अधिकारियों को इसे पूरा करने के निर्देश दिए.महानगरों में बोगनविलिया की लताओं से घिरी बाउंड्रीवाल बहुत सुंदर लगती है.इनसे पूरे इलाके का लैंडस्केप जगमगाने लगता है.बड़ी बात यह है कि इसमें लागत भी काफी कम आती है.दुर्ग शहर में भी प्रमुख सड़कों के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में बोगनविलिया लगाई जाएगी. 


जयपुर की तर्ज पर लगाए जाएंगे बोगनविलिया


कलेक्टर ने कहा कि जयपुर में इस तरह से बोगनवेलिया की लताएं मेन रोड के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में लगाई गई हैं.इससे शहर की सुंदरता बहुत निखर गई है.उन्होंने ओवरब्रिज जैसी संरचनाओं को भी ऐसी प्राकृतिक लताओं से निखारने के निर्देश दिए.कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य के थ्रीडी फोटोग्राफ लागत के साथ प्रस्तुत करने कहा था.इनकी समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए.


चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे पौधे


कलेक्टर ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों का प्लांटेशन करना है. चौक-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन प्लान अधिकारियों ने बनाया है. कई जगहों पर यह बहुत खूबसूरत है.बस यह देखना है कि ब्यूटीफिकेशन में प्लांटेशन काफी मात्रा में हो. इसके लिए ड्यूरेंटा,स्पाइडर लिली जैसे पौधों का चुनाव किया गया. कलेक्टर ने कहा कि डिवाइडर में बोगनवेलिया,कनेर,कार्नोकार्पस जैसे पौधों का चुनाव किया जाए. लैंडस्केपिंग के लिए विविध तरह के पौधे चयनित किए गए हैं. इन पौधों के लिए निगम में ही नर्सरी तैयार की जाएगी.कलेक्टर ने रायपुर,दिल्ली जैसे विविध शहरों में लैंडस्केपिंग का तुलनात्मक अध्ययन करने कहा.उन्होंने कहा कि रायपुर में प्रमुख सड़कों की खाली जगहों पर अच्छी लैंडस्केपिंग की गई है. इनसे इन जगहों की सुंदरता निखर गई है.एक निगम में फ्लावर बकेट का कांसेप्ट भी आया.कलेक्टर ने कहा कि दिल्ली में धौलाकुंआ में ऐसे स्ट्रक्चर बने हैं और बहुत सुंदर लगते हैं.


बाजारों में वेंडिंग जोन किए जाएंगे व्यवस्थित 


कलेक्टर ने कहा कि मार्केट को व्यवस्थित करना है.सभी नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन चिन्हांकित कर लें. वेंडिंग जोन में व्यवसाय आरंभ करने के लिए लोगों को एनयूएलएम के माध्यम से मदद भी करें. कलेक्टर ने कहा कि घने बाजारों में बाइक से जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.इसके लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा. इसमें दुकानदारों से मामूली वार्षिक शुल्क लिया जाएगा. उनकी बाइक यहीं खड़ी रहेगी.ग्राहकों से नियमानुसार पार्किंग का शुल्क लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की ओर से सड़कों पर किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी. इस पर कड़ा जुर्माना भी लगाया जाएगा.


ये भी पढें


Chhattisgarh: आज़ादी के बाद पहली बार इस नक्सलगढ़ में शान से लहराया तिरंगा, 4 दशकों बाद ग्रामीणों ने मनाया आजादी का जश्न


Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश