Chhattisgarh News: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को देश की आजादी का 75वीं वर्षगांठ मनाई गई. इसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पुलिसकर्मियों के बेहतरीन डांस ने बटोरी. दरअसल, जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा पुलिस थाने में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर थाना में सभी पुलिसकर्मी जमा हुए. थाना प्रभारी लखेश केवट ने पहले ध्वजारोहण किया. फिर मिठाई वितरण किया गया. इसके बाद डीजे पर देशभक्ति गाने बजाए गए. 


इस गाने पर किया डांस


इसी बीच जब डीजे पर "मेरा रंग दे बसंती चोला" गाना बजा तो थाना प्रभारी लखेश केवट खुद को रोक नहीं सके और झूमने लगे. उस वक्त थाना परिसर में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी खुद को नहीं रोक सके और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर नाचने लगे. सभी ने आजादी के इस पर्व के भारत माता की जय के नारे लगाए और जश्न मनाया. पुलिसकर्मियों के इस डांस का वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जमकर तारीफ भी की जा रही है.


Chhattisgarh: आज़ादी के बाद पहली बार इस नक्सलगढ़ में शान से लहराया तिरंगा, 4 दशकों बाद ग्रामीणों ने मनाया आजादी का जश्न


पत्थलगांव पुलिस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


बता दें कि, ध्वजारोहण से पहले अकलतरा पुलिस द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गई. सभी ने हाथ में तिरंगा झंडा ले रखा था. सभी देशभक्ति गाने में गाते हुए शहर में घूमते रहे. इस दौरान देश के आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सपूतों को भी याद किया गया. इसके साथ ही सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्थलगांव थाना की पुलिस ने भी आजादी के मौके पर सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली.


पत्थलगांव पुलिस बरसते पानी में तिरंगा लेकर निकली. इसके बाद नजारा अचानक से बदल गया. पुलिस के अधिकारी कर्मचारी बरसते पानी के बीच सड़क पर देशभक्ति गाने पर नाचने लगे. इस दौरान सभी ने अपने अपने हाथों पर तिरंगा झंडा लिए हुए था. जशपुर में पुलिसकर्मियों की खुशी पर एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी भी शरीक हुए और वे भी देशभक्ति गाने पर झूमने लगे.


Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश